रीवा। आईटीआई प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा 12 सितंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से अप्रेंटिस ड्राइव आयोजित की जा रही है। शासकीय आईटीआई के प्राचार्य बाल्मीक शर्मा ने बताया कि उपरोक्त अप्रेंटिस ड्राइव के लिए एल एण्ड टी कॉन्सट्रेक्सन स्किल प्रशिक्षण संस्था, अहमदाबाद एण्डवान्टेज (दाना आनंद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) एण्डवान्टेज (वेल्सपून फ्लोरिंग लिमिटेड) एण्डवान्टेज (पाप ऑटोमोटिव लिमिटेड एण्ड ग्रुप कंपनिज) यशस्वी एकडमी फार स्किल्स, वोने इंडिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड एवं क्विज कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी आ रही है। प्राचार्य ने कहा है कि सभी आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त छात्र उपरोक्त अप्रेंटिस ड्राइव में शामिल हो सकते हैं। उन्हें संबंधित व्यवसाय में आईटीआई/डिकलोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। छात्र का चयन होने पर उन्हें 9 हजार से 16 हजार रूपये तक प्रतिमाह वेतन एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा है कि यदि छात्र अप्रेंटिस ड्राइव में शामिल होना चाहते हैं तो समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा लेकर साक्षात्कार में 12 सितंबर को पूर्वान्ह 10 बजे उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव कंपनी के नियमों एवं शर्तों के अनुसार की जायेगी। प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभागी को कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा। प्राचार्य ने कहा कि कैंपस के दिन गेट पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर पंजीयन करना अनिवार्य है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now