रीवा। अपराधों पर रोक लगा पाने में पुलिस नकाम हो रही है, आए दिन अपराधिक गतिविधियां जिले में बढ़ती ही जा रही है, थाना प्रभारी कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। शायद यही वजह है कि अपराधिक गतिविधियां अब खुलेआम होने लगी है। सोमवार की रात करीब 11 बजे असामाजिक तत्वों ने चोरहटा थाना क्षेत्र के गोड़हर मोड़ में एक गोमती में आग लगा दी।
गोमती सहित पूरा समान जलकर खाक हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोडहर मोड में सांची डेयरी के सामने सड़क पटरी पर स्थित एटा बालू सीमेंट गिट्टी के व्यापार करने वाले नीरज दुबे एवं बिज्जू सोहगौरा जो मिलकर उक्त गोमती का संचालन करते थे गत रात लगभग 11 बजे असामाजिक तत्वों ने उक्त गोमती को आग के हवाले कर दिया। बताया गया है कि गोमती पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है और लगभग 25000 की नुकसानी हुई है। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।
०००००००००००००