रीवा। पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम कार्यालय जबलपुर में गत दिवस डीआरयूसीसी की बैठक हुई। इस बैठक में रीवा से समिति के सदस्य शंकर साहनी भी शामिल हुए। इस बैठक में उनके द्वारा मांग उठाने पर रीवा-मुम्बई टे्रन के फेरे बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई। सदस्य श्री सहानी ने रीवा से प्रारंभ होने वाली रेलगाडिय़ों के विस्तार संबंधी प्रस्ताव रखे। इस दौरान उन्होंने सप्ताह में एक दिन चलने वाली रीवा-मुंबई, रीवा-राजकोट एवं रीवा-इतवारी को प्रतिदिन चलाये जाने की मांग रखी। इसके अलावा, रीवा रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से चल रहे प्लेटफार्म नंबर 3 का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने, स्टेशन परिसर में एटीएम बूथ की सुविधा प्रदान करने एवं प्लेटफार्म नंबर 3 की तरह प्लेटफार्म नंबर 1 पर लिफ्ट लगाए जाने की मांग बैठक में की। इस पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने कहा कि रीवा-मुंबई के फेरे बढ़ाए जाने का प्रस्ताव मध्य रेलवे को भेज दिया गया है। डीआरएम विवेक ने बैठक में बताया कि प्लेटफार्म नंबर तीन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके पूर्ण होने के पश्चात रीवा-मुंबई रेलगाड़ी के फेरे बढ़ाए जाने की स्वीकृति मिलने की संभावना है। अन्य मांगों पर विचार कर उनका निराकरण करने का आश्वासन डीआरएम ने बैठक में दिया है।
०००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now