Rewa wheather today news: जिले में पिछले 10-12 दिन से जमे बादल छट गए हैं। आसमान मंगलवार तक पूरी तरह साफ हो गया। आसमान साफ होते ही सूर्य की तपिश बढ़ गई है। लगभग पूरे जिले में गर्मी अब अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है। मंगलवार को सुबह 9 बजे के बाद से ही गर्म वातावरण का प्रभाव बढ़ गया, जिसके चलते दोपहर तक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया।
Rewa wheather today news:दोपहर के वक्त गर्म हवाएं भी चलती रहीं। इस लिहाज से अब इस सप्ताह जिले में लू चलने की चेतावनी दी गई है। इस बाबत मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अर्थात् इस अप्रैल माह में अब और भीषण गर्मी का सामना जिलेवासियों को करना पड़ सकता है।गौरतलब है कि इस बार मार्च के आखिरी दिनों में गर्मी एकाएक बढ़ी थी। अप्रैल के शुरुआती दो-तीन दिन भी बेहद गर्मी वाले रहे। फिर उसके बाद आसमान में बादलों के आने-जाने का सिलसिला शुरु हुआ।
Rewa wheather today news:साथ में, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हुई, जिसके चलते गत 14 अप्रैल तक लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। अब इधर, एक-दो दिन से जिले में गर्मी का प्रभाव बढऩे लगा है। मंगलवार को गर्मी अधिक होने से जिले के तापमान में भी कुछ वृद्धि हुई।
बताया गया कि मंगलवार को दिन का तापमान बीते दिन से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक 40.5 डि.से. दर्ज किया गया। इसी तरह, न्यूनतम तापमान गत दिवस की अपेक्षा 1.1 डि.से. की बढ़त के 22.6 डि.से. पर कायम हुआ। अब आगामी दिनों में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, वैसे ही जिले का अधिकतम और न्यूनतम तापमान ऊपर की ओर उछाल मारेगा।