Rewa To Goa New Train: Quickly check when and at what time it will depart from Rewa
विंध्य वाणी,रीवा।ठंड में यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने 2 ट्रिप के के लिए रीवा से गोवा तक ट्रेन चला रही है। यह पहला मौका है जब रीवा से सीधे गोवा के लिए ट्रेन मिली है। यह ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को रीवा से दोपहर 12 बजे रवाना की जाएगी।
जो अगले दिन रात 9.25 बजे गोवा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 24 कोच होंगे। जिसमें 2 एसएलआरडी, 11 जीएससीएन, 5 एसीसीएन और 1-1 कोच एसीसीडब्ल्यू और एफएसीसीडब्ल्यू का रहेगा। बताया गया है कि गोवा से यह स्पेशल ट्रेन 23 और 30 दिसंबर को रात 10.25 बजे रीवा के लिएरवाना की जाएगी।
जो 25 दिसंबर और एक जनवरी को सुबह 8.20 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। गोवा के लिए सीधे ट्रेन मिलने पर रीवा के लोगों उत्साहित हो गए हैं। बताया गया है कि इस स्पेशल ट्रेन के लिए आरक्षण कराने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि गोवा के लिए पहली बार ट्रेन मिलने पर इस स्पेशल ट्रेन को यात्री मिलेंगे। गौरतलब है कि रीवा में ट्रेनों की सं या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि यह स्पेशल ट्रेन शीतकालीन अवकाश की वजह से दी गई है।