सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले भर में 9 मार्च से 22 मार्च तक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें विभिन्न प्रकार की जांच के लए 50 हजार से अधिक लोगो के सेंपल लिए गए थे। कईयों को तो मोबाईल नंबर पर रिपोर्ट प्राप्त हो गई लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो जांच रिपोर्ट को प्राप्त नहीं कर सके और परेशान हो रहे हैं। ऐसे लोगो के लिए सीएमएचओ डॉ.संजीव शुक्ला द्वारा विशेष व्यवस्था बनाई गई है। जिन्हें रिपोर्ट नहीं मिली है वह टोल फ्री नंबर 02242792175 में फोन करके अपनी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
फोन में आपको अपना आर्डर नंबर बताना होगा जिसके बाद आपको रिपोर्ट दी जाएगी। इसके अलावा सीएमएचओ द्वारा समस्त 9 ब्लॉक एवं रीवा शरही क्षेत्र में लैब टेक्रीशियन को नामांकित किया गया है। जिनसे संपर्क कर रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है।
रीवा रानीतालाब में शिवेश मिश्रा मो. 9630311714, सौरभ मो.9131658397, नईगढ़ी में रामबिहारी मो.8823808586, गोविंदगढ़ में वीरेन्द्र मो.9755402569, जवा में प्यूस तिवारी मो.7267019519, मऊगंज में उदय सिंह मो.9039621853, हनुमना में अक्षय कुमार पटेल मो.8962306528, चाकघाट में दीपक सिंह मो.898213750, सिरमौर में एसएन विजय मो.9200222195, गुढ़ में महर्षि त्रिपाठी मो. 8871761011 व गंगेव में ओमकार सिंह मो.9200527510 से संपर्क कर जांच रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।