अब आप सोच रहें होंगे कि रेलवे प्रबंधन ने ऐसी कौन सी गलती कर दी जिसके चलते यात्रियों में विवाद हो रहा होगा. तो जरा ध्यान से ऊपर दी गई इस तश्वीर को देखिये. शायद आप विवाद कि वजह तश्वीर में लगे लाल गोलों से समझ गए होंगे. इन लाल गोलों के अंदर लिखे नंबर ही विवाद का कारण हैं. अब तो आपको समझ बिलकुल ही आ गया होगा और यदि नहीं समझे हैं तो हम आपको बताते हैं कि इन लाल गोलों के अंदर छिपे नंबर क्यों लड़ाई कि वजह बन रहें हैं.
दरअसल हैं क्या कि रेलवे द्वारा रीवा से जबलपुर जाने वाली और जबलपुर से रीवा आने वाली इंटरसिटी ट्रेन में सीट में नई नंबरिंग की है. इस नंबरिंग के दौरान कुछ जगहों पर गलतिया की गई हैं. उदहारण के लिए इंटरसिटी के D6 कोच में सीट 13, 14, 15 में पुरानी नंबरिंग में 13 को विंडो सीट बताया गया हैं लेकिन नई नंबरिंग में 15 नंबर को विंडो सीट बताया गया हैं अब इसी बात को लेके यात्रियों ले बीच बहस हो रही हैं. दोनों है 13 और 15 को विंडो बता रहें हैं. हालांकि रेलवे द्वारा दी गई में 13 नंबर है विंडो सीट हैं लेकिन यह सीट में कि गई नंबरिंग बहस का कारण बन रही हैं. शनिवार को भी सीट को लेके बहसबाजी हुई हालांकि रिजर्वेशन टिकट ने नंबरिंग के गलत होने कि जानकारी दी.