रीवा। रीवा से – इंदौर, डॉ अम्बेडकर नगर जाने वाली ट्रेन का संचालन आगामी 14 अप्रैल को – निरस्त रहेगा। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे – ने सूचना जारी कर दी है। पमरे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक कटनी-बीना रेलखण्ड के – गणेशगंज स्टेशन में अधोसंरचना विकास कार्य चल रहा है। इस क्रम में, उक्त स्टेशन में ■ नवीन रेलपथ हेतु पटरी का बिछाव भी हुआ है। अब उक्त रेलपथ को मुख्य रेलमार्ग से – जोड़ने के लिए प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन- इंटरलॉकिंग का कार्य होना है, जो रेल – प्रशासन द्वारा आगामी 14-15 अप्रैल को – कराया जायेगा।
इस लिहाज से उक्त मार्ग से गुजरने वाली करीब दर्जनभर यात्री ट्रेन का संचालन निरस्त किया गया है। इसमें रीवा- इंदौर ट्रेन का नाम भी शामिल है। बताया गया कि गाड़ी संख्या 11703 रीवा-इंदौर, डॉ अम्बेडकर नगर ट्रेन 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी तरह 15 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11704 इंदौर-रीवा ट्रेन का संचालन भी नहीं होगा।
अर्थात् इन दो नगरों के बीच चलने वाली आने-जाने वाली दोनों ट्रेन दो दिन निरस्त रहेंगी। फिर उसके बाद 16 अप्रैल से ट्रेन का संचालन बहाल हो जायेगा। रेल प्रशासन के अनुसार 14-15 अप्रैल को इस ट्रेन में सफर करने जिन यात्रियों ने टिकट आरक्षित करा ली है, उनका किराया वापस करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।