रीवा। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय को नैक बोर्ड से मिले ए ग्रेड की अवधि समाप्त हो चुकी है। अब महाविद्यालय द्वारा पुन: नैक मूल्यांकन कराया जाना है। इस बाबत उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखा है, जिसमें अगले 5 वर्ष की कार्ययोजना मांगी है। ताकि अगले नैक मूल्यांकन के बाद महाविद्यालय को और बेहतर ग्रेड हासिल हो सके।
READ ALSO-Rewa : एसपी नवनीत भसीन ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट, कई हुए इधर से उधर…
महाविद्यालय प्रबंधन को यह कार्ययोजना अगले 8 दिन में विभाग को उपलब्ध करानी है। बताया गया कि इस कार्ययोजना में महाविद्यालय को उन बिंदुओं का उल्लेख करना है, जिसमें महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन के समय कम अंक मिले थे और इनमें बेहतर अंक प्राप्त करने किस तरह कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु नयी पहल, योजनाओं को सूचीबद्ध करना तथा निरंतर मॉनिटिरिंग की व्यवस्था से भी विभाग को अवगत कराया जाना है। नई शिक्षा नीति के तहत ऑनलाइन लर्निंग रिर्साेसेज में वृद्धि संंबंधी जानकारी विभाग ने महाविद्यालय से मांगी है। साथ ही, नैक तैयारी संबंधी छ:माही प्रतिवेदन और संस्थागत लक्ष्य निर्धारित करने जैसी जानकारी भी महाविद्यालय द्वारा विभाग को उपलब्ध कराई जायेगी।
०००००००००००
READ ALSO-Rewa: छुहिया घाटी में फिर बड़ा हादसा, डंफर-बस में सीधी भिड़ंत, यात्री घायल…