रीवा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के कितने भी दावे शासन प्रशासन द्वारा किए जाएं लेकिन स्थानीय स्तर पर मची खींचतान के चलते स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ रही हैं। अभी तक सीएमएचओ व जेडी जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए खींचतान मची रहती थी लेकिन अब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के प्रभार को लेकर भी खींचतान सामने आ रही है। शासन ने जिसे सिविल सर्जन का प्रभार दिया, उन्हें कार्य करतेअभी माह भी नहीं बीता था कि उन्हें जूयिनर बता मेडिकल विशेषज्ञ हाईकोर्ट से स्टे ले आए। फिलहाल उन्होंने सिविल सर्जन का प्रभार नहीं लिया है लेकिन बुधवार को प्रभार लेने की बात कह रहे हैं। बता दें कि डॉ. केपी गुप्ता ने सेवानिवृत्त के बाद डॉ. एमएल गुप्ता को सिविलसर्जन का प्रभार दिया था लेकिन बीच में शासन ने आदेश जारी कर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा मिश्रा को सिविल सर्जन का प्रभार दे दिया। इसको लेकर डॉ. एमएल गुप्ता ने एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी। जहां उनके द्वारा पक्ष रखा गया कि सिविल सर्जन का प्रभार सीनियर विशेषज्ञ को दिया जाना चाहिए और डॉ. प्रतिभा मिश्रा उनसे काफी जूनियर हैं, सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शासन के आदेश पर स्टे दे दिया है।
सिंगरौली जिला अस्पताल का बनाया था सिविल सर्जन
बता दें कि जुलाई 2023 में शासन ने आदेश जारी कर डॉ. प्रतिभा मिश्रा को स्त्री रोग विशेषज्ञ का प्रमोशन करते हुए उन्हें सिंगरौली जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का प्रभार दिया था लेकिन उनके द्वारा वहां ज्वाइन नहीं किया गया। डॉ. एमएल गुप्ता ने बतायाकि चूंकि उन्होंने ज्वाइन नहीं किया इसलिए उनका प्रमोशन मान्य नहीं हुआ और अब उन्हें रीवा का प्रभारी सिविल सर्जन बना दिया, जबकि वह सीनियर हैं इसलिए उनको सिविल सर्जन का प्रभार मिलना चाहिए।
करोड़ों गड़बड़ी में आ चुका है नाम : बता दें कि डॉ. एमएल गुप्ता पूर्व में सीएमएचओ व जेडी के प्रभार में भी रह चुके हैं। इस दौरान उनका नाम कई गड़बड़ियों में आ चुका है। शासन स्तर से रिकवरी के आदेश भी जारी किए जा गए ऐसा चर्चाओं में कहा जाता हैं। हाईकोर्ट ने उन्हें जेडी के प्रभार से हटाने के निर्देश भी दिए थे।
हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में मुझे फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
आदेश हैं तो उसका पालन किया जाएगा।
डॉ. प्रतिभा मिश्रा, सिविल सर्जन जिला अस्पताल
डॉ. प्रतिभा मुझसे काफी जूनियर हैं, नियमतः सीलियर विशेषज्ञ को प्रभार दिया जाना चाहिए। हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, स्टे दिया गया है। बुधवार को सिविल सर्जन का प्रभार लेंगे।
डॉ. एमएल गुप्ता, मेडिकल विशेषज्ञ जिला अस्पताल