Rewa district did wonders again, 15 percent more than last year:रीवा। विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली में फिर कमाल किया है। रीवा वृत्त को 57 करोड़ का लक्ष्य मिला था। उसके मुकाबले विभाग ने 44 करोड़ का राजस्व जुटाने में सफलता पाई। पिछले साल मई महीने में आंकड़ा सिर्फ 39 करोड़ तक ही पहुंच पाया था। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत आने वाला रीवा जिला कभी कमजोर राजस्व वसूली और बिजली चोरी के लिए बदनाम था। अब हालात बदल रहे हैं। रीवा जिला पर लगे दाग धुलने लगे हैं।
राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने में विद्युत विभाग बेहतर काम कर रहा है। इस साल मई महीने में भी विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली में बढिय़ां प्रदर्शन किया है। मई महीने में रीवा वृत्त को 57 करोड़ का कैश डिमांड का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को पूरा तो विभाग नहीं कर पाया लेकिन पिछले साल से कलेक्शन में कहीं आगे बढ़ गया। 15 फीसदी राजस्व में प्लस ही आया। कुल 44 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। पिछले साल मई महीने में ही विद्युत विभाग ने मई महीने में 39 करोड़ का राजस्व जुटाया था। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से विद्युत वितरण कंपनी में भी अब रीवा के प्रति नजरिया बदलने लगा है।
मई महीने में जिला की वसूली की स्थिति
डिवीजन कैश डिमांड प्राप्त राजस्व
शहर 1806.19 1612.88
मऊगंज 478.94 236.03
त्योंथर 450.94 234.93
ईस्ट 600.07 254.34
वेस्ट 601.70 359.72
एचटी 1815.07 1773.16
टोटल 5752.90 4471.06