Rewa collector in trouble due to strict letter from Mayor, Smart City tender scam case:रीवा/इंदौर। वर्तमान रीवा कलेक्टर और पूर्व नगर निगम आयुक्त इंदौर IAS प्रतिभा पाल इंदौर महापौर द्वारा लिखे जा रहे पत्र के बाद मुश्किलों में नजर आ रही हैं। मामला स्मार्ट सिटी कंपनी टैंडर घोटाले से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि इसकी शिकायत इंदौर नगर निगम के MIC सदस्य अश्वनी शुक्ला ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से की थी और मामले में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी मिलने के बाद महापौर इंदौर ने इसकी जांच के लिए मुख्य सचिव वीणा राणा को तीन पन्नों का पत्र लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस पत्र से वर्तमान रीवा कलेक्टर व पूर्व निगमायुक्त IAS PRATIBHA PAL मुश्किलों में आ गई हैं। मामले की जांच कराए जाने की बात पत्र में महापौर ने लिखी है। EOW और लोकायुक्त से जांच कराए जाने की बात कही है।
पत्र में महापौर ने यह लिखा….