रीवा। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, आज के दौर में तो अपनी प्रतिभा को जन-जन तक पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम शोसल मीडिया बन चुका है। इसके सहारे कितने कलाकार अपनी प्रतिभा को निखार कर लोगो के बीच में लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसा ही एक रीवा का बाल कलाकार है जो इन दिनो चर्चाओं में हैं और उसके वीडिय़ो जमकर वॉयरल हो रहे हैं। रीवा के इस बाल कलाकार की प्रतिभा को निखारने का काम उसकी मां कर रहीं हैं। उनके द्वारा इस बाल कलाकार की प्रतिभा को निखारने शोसल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।
पुणे में रहता है रीवा का अवि
रीवा के ढेकहा का रहने वाला अवि(अविराज शर्मा) फिलहाल पुणे में अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी मां (सोनम मिश्रा) और पिता (आशीष शर्मा) उसकी प्रतिभा को निखारने का पूरा प्रयास करते हैं। खासतौर पर अवि की मां (सोनम मिश्रा) व्यस्तता के बाद भी समय-समय पर अवि के साथ वीडियो शूट कर उसे अपलोड करती ही रहती हैं। जिस प्रकार से अवि एक अच्छा कलाकार है ठीक उसी तरह से वह पढ़ाई में भी काफी तेज है। फिलहाल अभी की मां उसे एक अच्छा कलाकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं और अपने बेटे के सपने को पूरा करने का पूरा प्रयास कर रही है। अवि के नाना रमेश मिश्रा जिनकी रीवा सिरमौर चौराहा में सबसे पुरानी गौतम पैथालॉजी है, उनकी सेवा के लिए उन्हें अवार्ड भी मिल चुका है। अवि की नानी नीता मिश्रा गृहणी हैं। वह सभी मिलकर अवि की कला को निखारने का प्रयास कर रहे हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप बाल कलाकार अवि के चैनल को देख सकते हैं और उसे सपोर्ट करने के लिए उसके चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।
https://youtube.com/@AviandMaa?si=yD7uXJMp1SlD6o2C
अब तक बनाए 688 वीडियो
बता दें कि इस बाल कलाकार की मां ने 2020 में अवि एडं मां के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया था। इस चैनल में अब 688 वीडियो शेयर किए जा चुके हैं, जिनमें से कुछ ऐसे हैं जिन्हें लोगो ने खूब पसंद किया है। इतना ही नहीं अवि के इस चैनल में 6 हजार से अधिक सब्सक्राइबर भी हंै। बताया गया कि शुरुआती दौर में तो नहीं लेकिन धीरे धीरे अवि की फैंस फॉलोइंग बढ़ती गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इस बाल कलाकार को चाहने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिस प्रकार से वह अपने माता-पिता का दुलारा है ठीक उसी तरह से उसके फैंस भी उसे प्यार दे रहे हैं। सब्सक्राइबर की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
००००००००