सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा गुरूवार से प्रारम्भ हुई। पहले दिन 12वीं के विशिष्ट भाषा अंग्रेजी विषय की परीक्षा छात्रो ने दिया। करीब एक वर्ष बाद कागज और पेन प्रणाली पर हो रही परीक्षा में काफी अव्यवस्था भी देखने को मिली। कि विद्यालयों में समय पर शिक्षक नही पहुंचे तो कई जगहों पर बैठने तक कि व्यवस्था छात्रों के लिए नही रही, आलम यह था ग्रमीण अंचल तो दूर शहरी क्षेत्र में ही विद्यालयों में बैठने की व्यवस्था नही रही। शहर में पांडेय टोला स्कूल में छात्रों को टाट पट्टी पर बैठाया गया, जिससे छात्रों को कई तरह की समस्या हुईं। हालांकि समस्याओं के बीच छात्रों ने पेपर दिया लेकिन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। सोसल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरे शिक्षा विभाग की पोल खोल रही हैं।
गौरतलब है कि सत्र 2019-20 की मुख्य परीक्षा के दौरान ही लॉकडाउन लग गया था। गत 14 मार्च 2020 को लॉकडाउन होने से बोर्ड की परीक्षा अधूरी रह गई थी। फिर जून 2020 में माशिमं ने 12वीं के रह गए विषयों की परीक्षा कराई। जबकि कक्षा 10वीं के छात्रों को हिंदी जैसे विषयों में जनरल प्रमोशन मिल गया। ऐसे सत्र 2020-21 में भी पढ़ाई और पारम्परिक परीक्षा व्यवस्था बेपटरी रही। सत्र 2021-22 में भी बच्चों की पढ़ाई तो नहीं हो सकी। हॉ, अब समय पर माशिमं मुख्य परीक्षा कराकर अगले सत्र की शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने का प्रयास कर रहा है।
99 केंद्रों में होगा आयोजन
उल्लेखनीय है कि कक्षा 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई, जिसमें रीवा जिले के 22 हजार 798 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंना बताया गया था हालाकिं कुछ केंद्रों में छात्र अनुपस्थित भी रहे, जिसका डेटा अभी जारी नही हुआ। इसी तरह 10वीं की परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से माशिमं द्वारा कराया जायेगा। कक्षा 10वीं की इस परीक्षा में जिले के 37 हजार 284 छात्र सम्मलित होंगे। इन छात्रों के लिए जिले में 99 केंद्र बनाये गए हैं।
18 को कक्षा 10वीं के छात्र देंगे हिंदी की परीक्षा
कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षा शुक्रवार 18 फरवरी को हिंदी विषय के साथ आरम्भ होगी। तत्पश्चात मंगलवार 22 फरवरी को गणित तथा गुरूवार 24 फरवरी को उर्दू का प्रश्नपत्र होगा। शनिवार 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान तथा बुधवार 2 मार्च को विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र होंगे। शनिवार 5 मार्च को अंगे्रजी एवं मंगलवार 8 मार्च को संस्कृत की परीक्षा होगी। बुधवार 9 मार्च को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी के प्रश्नपत्र तथा केवल मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग एवं केवल दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा होगी। अंतिम प्रश्नपत्र गुरूवार 10 मार्च को नेशनल स्कील्स क्वालिफि केशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय का होगा।
12 वीं बोर्ड परीक्षा परीक्षा की समय सारिणी
17 फरवरी को कक्षा 12वीं के छात्र विशिष्ट भाषा अंग्रेजी (व्होकेशनलके छात्रों सहित) का प्रश्न पत्र होगा। शनिवार 19 फरवरी को विशिष्ट भाषा हिन्दी( व्होकेशनल के छात्रों सहित) का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 21 फरवरी को एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड, पोल्टीफार्मिंग एवं फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, अर्थशास्त्र तथा फिजिक्स एवं व्होकेशनल कोर्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा। बुधवार 23 फरवरी को बायोटेक्नॉलाजी तथा भारतीय संगीत एवं गुरूवार 24 फरवरी को बायोलाजी का प्रश्नपत्र होगा। शुक्रवार 25 फरवरी को राजनीति शास्त्र एवं व्होकेशन कोर्स के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। सोमवार 28 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान तथा व्होकेशनल कोर्स के तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। गुरूवार 3 मार्च को मैथमेटिक्स तथा शुक्रवार 4 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि मानविकी, होम साइंस कला समूह, इनवायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट, इंटरप्रन्योरशिप, फाउंडेशन कोर्स ;आधार पाठ्क्रम, बुककीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी तथा ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग का प्रश्न पत्र होगा। सोमवार 7 मार्च को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस तथा बुधवार 9 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया.विज्ञान एवं स्वास्थ्य का प्रश्नपत्र होगा। गुरूवार 10 मार्च को उर्दू तथा मराठी एवं शुक्रवार 11 मार्च को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा फिजिकल एजुकेशन का प्रश्नपत्र होगा। शनिवार 12 मार्च को संस्कृत का प्रश्नपत्र होगा।
प्रायोगिक परीक्षा सामग्री का वितरण जारी
माशिमं ने 12 फरवरी से 25 मार्च के बीच नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा कराने के निर्देश भी विद्यालयों को दिए हैं। जबकि 18 फरवरी से 20 मार्च के मध्य स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा कराई जायेगी। लिहाजा समन्वयक संस्था ने सभी केंद्राध्यक्षों, प्राचार्यों को प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री भी समय पर प्राप्त करने के लिए कहा है। ताकि संबंधित विद्यालय छात्रों की समय पर प्रायोगिक परीक्षा करा सकें और परीक्षा के अंक 30 मार्च तक माशिमं को दिए जा सकें। ऐसे ही स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा के अंक केंद्राध्यक्षों को 25 मार्च तक देना होगा। नियमित व स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं 31 मार्च तक अनिवार्यत: समन्वयक संस्था में प्राचार्यों, केंद्राध्यक्षों को जमा करनी पड़ेंगी।
००००००००००००