रीवा। वैसे तो कई ऐसे दैविक स्थल हैं जो अपने चमत्कार और श्रद्धालुओं की आस्था के लिए प्रचलित हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि रीवा से महज 140 किमी की दूरी में एक ऐसा दैविक स्थल यानी मंदिर है जिसकी चर्चाएं प्रदेश सहित देश व दुनिया भर में हो रही हैं। यह मंदिर रीवा से कटनी पर स्थित है। कटनी के बरही तहसील मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम इटौरा स्थित चंद्रिका माता मंदिर साल के 9 महीने तक पानी में डूबा रहता है।
चैत्र नवरात्र के आते ही जब बाणसागर जलभराव क्षेत्र में पानी कम होता है तब यहां आस्था की दीप जलती है। पानी कम होने के बाद चैत्र नवरात्र में यहां भव्य मेला का आयोजन होता है। बाणसागर जल भराव क्षेत्र में यह मंदिर स्थापित है। बताया जाता है कि यह वर्षों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है। चैत्र नवरात्रि के समय यहां मेला का आयोजन होता है जहां पर लोग दूर-दूर से मां चंद्रिका का दर्शन करने पहुंचते हैं।
श्रद्धालुओ का मानना है कि माता के दरबार मे जो भी मन्नत मांगी जाती है वह जरूर पूरी होती है इसलिए वर्ष में जब एक बार यह मंदिर दर्शन के लिए खुलता है तो यहां श्रद्धालुओ का मेला लगता है। आप नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर मंदिर का दर्शन कर सकते हैं।