रीवा। गुढ़ थाना क्षेत्र में एक शिक्षक द्वारा अपने छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षक की इस करतूत को किसी ने फोन में कैद कर लिया और वीडियो वॉयरल कर दिया गया। अब छात्र की पिटाई के आरोप में मामला दर्ज शिक्षक पर कर लिया गया है। वहीं चर्चा यह भी है कि शिक्षक और छात्र के परिवार के बीच पुराना घरेलू विवाद है।
मामला मंगलवार को गुढ़ थाना क्षेत्र के खजुआ कला के सरकारी स्कूल का है। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। इसके बाद आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसपी नवनीत भसीन ने जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक संदीप भारती खजुआ कला के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके परिवार का बच्चा इसी स्कूल में 8वीं में पढ़ता है। शिक्षक और बच्चे के परिवार के बीच लड़ाई चल रही है और शिक्षक मौके की तलाश में रहता था और उसके द्वारा मंगलवार को छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी, बाल खींचते हुए शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से छात्रों के सामने पीटा।
मौजूद किसी बच्चे ने मोबाइल से इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वहीं मामले को लेकर एसपी नवनीत भसीन ने जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षक की इस कारतूत के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है, शिक्षक पर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
०००००००००००