रीवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प ने हूक्का लाऊंज पर प्रतिबंध के आदेश दिये हैं जारी आदेश के अनुसार हूक्का लाऊंज ब्रााउंन सूगर, गांजा, शराब तथा अन्य मादक पदार्थों को सार्वजनिक स्थानों में खुले में पिलाने तथा परोसे जाने प्रतिबंध के आदेश दिये गये हैं। शासकीय लायसेंसी अहाता के अतिरिक्त बाहर उपरोक्त गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। जिले में लोक शांति तथा कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत यह प्रतिबंध संपूर्ण रीवा जिले में लगाया गया है।
इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस आदेश के व्यक्तिगत तामीली संभव न होने के कारण इसे दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 (2) के तहत एक पक्षीय रूप में पारित किया जाता है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा थाना प्रभारियों को प्रतिबंध का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
———–
READ ALSO-खतरनाक रीवा! अब यहां जेलर के हत्या की रच गई साजिश, जेल में बंद कैदी को मिली सुपारी!…
एडीजी तथा डीआईजी ने वाहन चालकों को दी समझाइश
रीवा। जिले भर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा वाहनों की जांच करने के साथ-साथ दोपहिया वाहन सवारों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने छात्रों के साथ हेलमेट जागरूकता रैली में भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने वाहनों की जांच शुरू की। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट के उपयोग करने की हिदायत दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राव ने वाहन चालकों को समझाते हुए कहा कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। हेलमेट चालान से बचाने के लिए नहीं जान बचाने के लिए है। हेलमेट न लगाने की छोटी सी लापरवाही से कई वाहन चालक असमय मौत के शिकार हो गए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना अपनी आदत में शामिल करें। वाहनों की जांच के दौरान हेलमेट न लगाने वालों के चालान काटे गए। साथ ही उन्हें हेलमेट भी प्रदान किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं को भी समझाइश देने के साथ हेलमेट प्रदान किए। कार्यवाही के समय यातायात प्रभारी दिलीप तिवारी, थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा तथा अन्य पुलिस बल उनके साथ रहे।