रीवा. जिले में 27 वर्षीय मेडिकल छात्र आशुतोष द्विवेदी को उसकी जन्मभूमि मे नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. शनिवार की शाम 4 बजे शव ग्रह ग्राम पहुंचा और 5 बजे त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी सहित क्षेत्र के हजारों लोगों ने पुष्प अर्पित कर परिजनों का ढांढस बंधाया है। अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर श्मशान स्थल ले जाया गया।
जहां हिन्दू रीति रिवाज से बड़े भाई सुदंरलाल द्विवेदी ने मुखाग्नि दी. बता दें कि आर्मेनिया देश के येरेवन शहर स्थित सेंट तेरेजा विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र आशुतोष द्विवेदी का 28 अगस्त को निधन हो गया था।
विदेश मंत्रालय की पहल पर 14 दिनों बाद पार्थिव शरीर रीवा जिले के गृह ग्राम सोहर्वा लाया गया है। 29 अगस्त को सांसद जनार्दन मिश्रा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा. बताया गया कि सीएम ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर आर्मेनिया स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खर्चा उठाने की बात कही। जिसके तीन दिनों बाद शव लाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। आर्मेनिया से पार्थिव शरीर रवाना होकर 10 सितंबर की देर रात 2.10 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा।
दिल्ली एयरपोर्ट में निजी एंबुलेंस करके लखनऊ, प्रयागराज के रास्ते रीवा जिले के त्योंथर जनपद स्थित सोहर्वा गांव शाम 4 बजे शव आया है। यहां अंतिम दर्शन के बाद शाम 5 बजे अग्नि प्रवाहित की गई।