रीवा। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सर्किल स्टाइल कबड्डी महिला प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। इन मुकाबलो में मेजबान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय सहित रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज और पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल की टीमे बाहर हो गई और आल इंडिया सर्किल स्टाइल (महिला ) कबड्डी के लिए चारो हरियाणा राज्य की टीमे क्वालीफाई किया। पहला मुकाबला मेजबान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय और एमडीयू रोहतक के बीच हुआ जिसे 31-20 के मुकाबले एमडीयू रोहतक ने जीत दर्ज किया इसके बाद दूसरा मैच प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज और चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जिंद (हरियाणा ) के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 51-15 के मुकाबले जीत लिया।
मैच का तीसरा क्वालीफाई मुकाबले पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय और जीजेयूएस हिसार के बीच खेला गया जिसे एक तरफा हिसार की टीम ने 56-8 के मुकाबले से जीत लिया। मैच के दौरान डा. सुरेन्द्र सिंह परिहार , कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, श्री राजेन्द्र शुक्ला चैयरमैन वैष्णवी ग्रुप आफ ऐजुकेशन, रुपेश कुमार शाखा प्रबंधक बैक आफ इंडिया, प्रो.सुनील तिवारी, प्रो.महेश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.संजीव कुमार मिश्रा, विजय पाल, रुकमणी द्विवेदी, विजय सिंह, शमशेर अली, आनन्द मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे और खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। मैच का आकर्षक का केन्द्र जिंद विश्वविद्यालय के टीम की इंटरनेशनल खिलाड़ी करमजीत कौर( कर्मी ) का खेल रहा। इस अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी का खेल दर्शको का मनजीत लिया। इसके बाद लीग राऊंंड का मुकाबले हुए प्रारंभ हुए जिसमे पहला मैच चौधरी रणवीर सिंह जिंद और खानपुर कलान विश्वविद्यालय सोनीपत के बीच खेला गया जिसमे 59-21 अंको से चौधरी रणवीर सिंह जिंद की टीम ने मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच जीजेयू हिसार और एमडीयू रोहतक के बीच खेला गया हाफ टाइम तक दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर थी लेकिन हाफ टाइम के बाद जीजेयू हिसार ने अपनी रणनीतियों में परिवर्तन करते हुए यह मैच अपने पक्ष में कर लिया।
तीसरा लीग जीजेयू हिसार और जिंद विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसे जिंद विश्वविद्यालय ने 40-8 अंको से जीत लिया। लीग का चौथा मैच एमडीयू रोहतक और खानपुर विश्वविद्यालय सोनीपत के बीच खेला गया जिस मैच को खानपुर विश्वविद्यालय सोनीपत ने 52-19 अंको से यह मैच जीत लिया इस प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान और चतुर्थ स्थान का निर्धारण अंको की गणना अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के निर्देशानुसार किया जायेगा। आज सुबह 11 बजे प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा।
००००००००००००००