सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. सोहागी सड़क हादसे को कई दिन बीत चुके हैं फिर भी लोंगो के मन में इसका जख्म भरा नहीं है. लगातार इसको लेकर नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं. मीडिया से बातचीत में इस हादसे में घायल एक सख्स ने आप बीती सुनाई तो लोग हैरान हो गए. खा जाने लगा कि सच ही किसी ने कहा है की ऊपर वाला एक मौका ही किसी को देता है.
रीवा के सोहागी बस हादसे में 15 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हुये। इन घायलों में एक शख्स ऐसा है जो मौत के मुंह से बचा कर आ गया, या यू कहे की ईश्वर ने उसे यह एक मौका दे दिया.
हादसे में संजीत के सभी साथियों की जान चली गई है जबकि संजीत के पैर में गंभीर चोट आई है। संजीत का संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा है और ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेगें। महज 3 सेकेण्ड के फैसले से उनकी जान बच गई लेकिन उनकी बात ना मानने वाले मौत के आगोश में समा गये। संजीत को अपनी जान बचने की खुशी तो है लेकिन अपने साथियों के गुजरने का गम भी है। काश उसकी बात वह भी मान लिया होते।
READ ALSO-अतिथि विद्वानों के लिए खुशखबरी! अतिरिक्त मिलेगा…
READ ALSO-अब स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, चार महिलाओं के साथ कमरे में मिले पांच युवक,शक्तिवर्धक दवाएं भी थी…