रीवा। पूर्व में जिला कलेक्टर द्वारा शासन के आदेश पर जारी किए आदेश अनुसार जिला अधिकारियों को एक आंगनबाड़ी गोद लेने का फरमान जारी किया गया था। जिसमें सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत पुरास आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का गोद लेकर वहां की व्यवस्थाओं के लिए शुकवार को भ्रमण व निरीक्षण किया गया। केंद्र में उपस्थित बच्चों को डॉ.मिश्रा द्वारा फल एवं निशुल्क दवा वितरित की गई। सुपरवाइजर ममता मिश्रा द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र में वॉल पेंटिंग का कार्य एवं विद्युत कनेक्शन का कार्य नहीं हुआ है जिस कारण बच्चों को पीने का पानी दूर से लाना पड़ता है। डॉ मिश्रा द्वारा सरपंच पुनीता तिवारी को विद्युत कनेक्शन हेतु सहायक यंत्री विद्युत विभाग को पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए, साथ ही अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 ग्राम पंचायत पुरास को उन्होंने गोद लिया है केंद्र में साफ-सफाई शौचालय व्यवस्था एवं बच्चों के खेलने, मनोरंजन हेतु खिलौनों की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए, वॉल पेंटिंग का कार्य श्रवण कुमार तिवारी रोजगार सहायक को सौंपा गया।
निरीक्षण के दौरान ममता मिश्रा सुपरवाइजर, राजकुमारी तिवारी, पुष्पा द्विवेदी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संगीता साकेत, मायावती साकेत आंगनबाड़ी सहायिका, सुनीता तिवारी सरपंच ग्राम पंचायत पुरास रीता देवी तिवारी सचिव, श्रवण कुमार तिवारी रोजगार सहायक, एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभिलाष शुक्ला उपस्थित रहे। डॉ मिश्रा ने जनपद कार्यालय पुरास का भी निरीक्षण किया एवं वहां पर आयोजित ग्राम सभा की बैठक में सम्मिलित होकर पंचायत से जुड़ी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ आम जनमानस को प्रदान कराए जाने के निर्देश प्रदान किए।
रक्तदान शिविर को लेकर बैठक
आगामी मंगलवार को सिविल अस्पताल मऊगंज अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर 22 फरवरी की पूर्व तैयारी हेतु शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय मऊगंज में अनुविभागीय दण्डाधिकार अनुभाग मऊगंज की अध्यक्षता में बैठक कर तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में। एसडीएम, बीएमओ, बीईई, बीपीएम, प्रिंसिपल महाविद्यालय, थाना प्रभारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य, एनसीसी व एनएसएस प्रभारी, एनजीओ सदस्य, सीईओ जनपद पंचायत प्रतिनिधि, सीएमओ नगर पंचायत प्रतिनिधि, दवा विक्रेता मीडिया के लोग उपस्थित थे।
०००००००००००००००००