पुलिस के मुताबिक AVS ग्रुप की एनडेवर गाड़ी न्यू बस स्टैंड से कॉलेज चौराहा की ओर जा रही थी और सामने से मार्शल गाड़ी जो कि किराना का सामान लोड किये हुए थी वह कॉलेज चौराहा से न्यू बस स्टैंड की ओर जा रही थी। बताया गया कि जैसे ही वाहन फ्लाई ओवर में पहुंचे। बताया गया कि मार्शल के सामने जा रही स्कूटी दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसे देख मार्शल चालक अनियंत्रित हो गया और अपनी दिशा से दूसरी दिशा में जा रही AVS ग्रुप की वाहन से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों की ड्राइविंग सीट की ओर से वाहन चिपक गया। पुलिस की माने तो दोनों वाहनों में सवार लोंगो को ज्यादा चोंटे नही आई हैं। घायलो को उपचार के लिए एसजीएमएच भेजा गयं है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार की रात सिरमौर चौक फ्लाई ओवर में भीषण हादसा में कई लोंग घायल हो गए। घायलो को एसजीएमएच में बहरती कराया गया है। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य मे लगी हुई है।