रीवा।
रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली 9 यात्री टे्रन के सामान्य कोच में अब
यात्रियों को बुकिंग नहीं करानी पड़ेगी। यानि सामान्य कोच में यात्री अब
पहले की भांति टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। यह निर्णय पश्चिम मध्य रेलवे ने
लिया है। इस बाबत सूचना जारी की गई है। गौरतलब है कि मार्च 2020 में
कोरोनाकाल के चलते सभी यात्री टे्रन स्थगित कर दी गई थीं। फिर सितम्बर 2020
से यात्री ट्रेन का संचालन पुन: प्रारम्भ किया गया। तब कोविड-19 के तहत जो
गाइडलाइन बनाई गई, उसमें यात्री टे्रन के सामान्य कोच में एक सीट में एक
यात्री बैठाने के उद्देश्य से सीट आरक्षित यानि बुकिंग की सुविधा प्रारम्भ
की गई थी।
चूंकि
सामान्य कोच में यात्री ठूस-ठूसकर भरे रहते हैं, इसलिए रेल प्रशासन ने तब
यह पाबंदी लगाई थी। उक्त पाबंदी को अब हटाया जा रहा है। बताया गया कि रीवा
स्टेशन से चलने वाली आनंद विहार, रेवाचंल टे्रन के सामान्य कोच में
अधिकाधिक यात्री अब पूर्व की भांति भर सकेंगे। इसी तरह रीवा से संचालित
होने वाली इतवारी टे्रन, इंदौर टे्रन, इंटरसिटी, शटल टे्रन, बिलासपुर
एक्सप्रेस, साप्ताहिक केवडिय़ा टे्रन, राजकोट टे्रन के सामान्य कोच में भी
पूर्व की भांति टिकट लेेकर यात्रा करने की सुविधा बहाल की गई है। आगामी
दिनों में आने वाले होली त्योहार और फिर वैवाहिक सीजन में कमाई को ध्यान
में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह तैयारी की है।
०००००००००००००००००००