रीवा. रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने शासकीय विद्यालय में जाकर शौचालय किया साफ किया. इस बात को लेकर रीवा सहित प्रदेश व केंद्र में हड़कंप मचा हुआ हैं. शोसल साइट्स में सांसद जनार्दन मिश्रा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. कोई इसे पुनीत कार्य बता रहा हैं तो कोई इसे पूरी तरह गलत बता रहा हैं. कोई अपने बयान भी जारी कर रहा हैं.
हम आपको बता दें कि हमेसा अपने बयानों व कार्यप्रणाली को लेके सुर्खियों में रहने वाले सांसद जनार्दन मिश्रा बीते दिन मऊगंज खटखरी के शासकीय विद्यालय में पौधरोपण lrne गए थे जहां उनके द्वारा शौचालय गंदा देख उसकी सफाई कि जाने लगी. सफाई तक तो ठीक था लेकिन सांसद जनार्दन मिश्रा ने शौचालय को साफ करने के लिए ब्रश तक का उपयोग नहीं किया और न ही हैण्डग्लबस लगाए.
बता दें कि सांसद द्वारा किए गए शौचालय कि सफाई का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो गया और जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तरह तरह कि बाते लोग करने लगे. कोई इसे ड्रामेबाजी बता रहा तो कोई इसे चुनाव नजदीक आने कि बात कह रहा. कोई तो सांसद के कार्यो पर ही सवाल उठा रहा हैं हालांकि सांसद के समर्थक सहित अन्य इसे पुनीत कार्य बता रहें हैं.
कोई यह तक कह रहा हैं कि अब मामला जो भी हो शौचालय तो स्कूल का एक बार साफ हो ही गया. बच्चो को कुछ दिन तो राहत रहेगी.
वही सांसद ने भी मामले को लेके कहा हैं कि यह कोई पहली पहली बार नहीं हैं इसके पहले भी वह कई बार शौचालय साफ कर चुके हैं. जहां उन्हें गन्दगी दिखती हैं वह साफ करते हैं. फ़िलहाल तो सांसद का यह शौचालय साफ करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. इन स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि सांसद जनार्दन मिश्रा के फेसबुक पेज पर ही उनके वीडियो शेयर के बाद किस किस तरह के कमेंट्स आ रहें हैं.