रीवा. चोरहटा थाने के खोखम गांव में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत हो गई। पति ने तो पुलिस को जानकारी दी है की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के साक्ष्य के सामने आने कि चर्चाये तेज हैं। जनकती के मुताबिक श्रद्धा सिंह पटेल पति काश्मीर सिंह उम्र 26 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति ने पुलिस को सूचना दी की वह बच्ची को सुबह स्कूल छोड़ने गया था। जब लौटकर आया तो कमरे में महिला का शव लटक रहा था जिसे उतारकर बिस्तर पर लिटा दिया। जिस समय यह घटना हुई सास खेत चली गई थी और पति कि एक बहन खाना बना रही थी। सीन आफ क्राइम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी डा. आरपी शुक्ला ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है व बारीकी से किए गए इस निरीक्षण में कई हम बात सामने आई हैं. महिला के शरीर पर गला घोंटकर हत्या के निशान मिले हैं। छत के जिस हुक्क से रस्सी फंसाकर आत्महत्या की जानकारी दी जा रही है वह बिस्तर से 11 फीट ऊपर है और कमरे में ऐसा कोई सामान नहीं मिला जिस पर चढ़कर महिला उसमें रस्सी बांध सके। ऐसे में आत्महत्या की संभावना से पुलिस इंकार कर रही है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे। महिला की 2015 में लव मैरिज हुई थी और उसका मायका पड़िया गांव में था। उनकी चार साल की एक बच्ची भी है जो माता-पिता के साथ रहती है। मायके पक्ष ने पति पर दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए परेशान कर रहा था। दो दिन पहले महिला ने फोन कर पति के द्वारा प्रताड़ित करने की जानकारी दी थी। पति बाहर प्राइवेट नौकरी करता है और जब भी वह घर आता था तो पत्नी को परेशान करता था। हालांकि पुलिस मामले कि जाँच में लगी हुई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा खुलासा होगा.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now