demo pic.
रीवा। जिले में शिक्षा का मंदिर फिर शर्मसार हो गया। शासकीय हाईस्कूल चचाई के प्रभारी प्राचार्य मुन्नालाल कोल की हरकत से शिक्षा जगत की छवि धूमिल हो रही है। शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय की कक्षा में सोते हुए प्रभारी प्राचार्य का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रभारी प्राचार्य कक्षा में बच्चों के बस्ते में सिर रखकर टाटपट्टी में सोते दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बुलाई गई पुलिस के पूछने पर प्रभारी प्राचार्य ने शराब का सेवन करने की बात भी स्वीकार की। बता दें कि कुछ माह पूर्व अगडाल स्थित शासकीय विद्यालय तथा संजय गांधी अस्पताल में भी शराब पीकर शिक्षक द्वारा हंगामा करने का मामला प्रकाश में आया था। शिक्षकों द्वारा किये जा रहे इस कृत्य से शिक्षा जगत की छवि धूमिल हो रही है।
बहरहाल, चचाई विद्यालय के ताजा मामले को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि शराब पीकर आना और बच्चों-अभिभावकों के साथ गाली-गलौच करना इन प्रभारी प्राचार्य की आदत में शामिल है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए हम ग्रामवासी मजबूर और अभिशापित है। प्राचार्य मुन्नालाल शराब के नशे में घिनौना आचरण करते हैं, जिसका बच्चों के मन में बुरा प्रभाव पढ़ता है। प्रभारी प्राचार्य के ऐसे व्यवहार के चलते बच्चों के भविष्य और संस्कार को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जाहिर की है। साथ ही, प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है। कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी तथा आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इस संबंध में डीईओ जीपी उपाध्याय ने प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध शिकायत मिली है। घटना शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली है। हमने बीईओ सिरमौर को मामले की जांच करने के लिए कहा है। रिपोर्ट आ गई होगी, कल हम रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।
०००००००००००