रीवा। ज्ञानोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया है
कि शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के बालक एवं कन्या छात्रावासों को विशेष
कोचिंग मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड एकाउंटेसी, कंपनी सेकेटी जैसी
महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिये कोचिंग देने हेतु शिक्षकों से 17 नवम्बर तक
आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
READ ALSO-72 सीटर विभाग रीवा से भरेंगे उड़ान, एयरपोर्ट के लिए यह बड़ा फैसला, जानिए कब से होगी शुरुआत…
प्राचार्य
ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के
छात्र-छात्राओं को अर्थशास्त्र विषय की कोचिंग देने के लिये इच्छुक शिक्षक
आवेदन करें। आवश्यक है कि शिक्षक स्नातकोत्तर में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक
एवं बीएड उत्तीर्ण हो। आवेदक 17 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
READ ALSO-रीवा लोकायुक्त की कार्यवाही, फिर पकड़ा गया रिश्वतखोर टीआई और उसका चालक…
कोचिंग
शिक्षक के लिये शासकीय एवं अशासकीय शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षकों का
चयन 9वीं एवं 10वीं हेतु स्नातक में प्राप्तांक के मैरिट तथा डेमों के
आधार पर एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिये स्नातकोत्तर में प्राप्तांक के
मैरिट तथा डेमों के आधार पर किया जायेगा। विशेष कोचिंग के लिये मानदेय का
भुगतान आवंटन प्राप्त होने पर ही किया जायेगा।
०००००००००००