READ ALSO-रीवा में है नकली महापौर ‘अजय मिश्रा बाबा’! जानिए क्या है पूरा मामला…
रीवा। नगर पालिक निगम द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर बीते वर्षाे से स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की जा रही है। हाल ही में महापौर अजय मिश्रा बाबा से इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए स्थानीय जनों सहित एमआईसी सदस्यों द्वारा चोरहटा बाईपास में महाराजा मार्तंड सिंह व एसएएफ चौराहा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व.श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित किए जाने संबंधी मांग की गई थी।
READ ALSO-पूर्व पार्षद को अस्पताल में लड़कियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा…
READ ALSO-रीवा नगर निगम में 130 पदों पर होगी नियुक्तियां! जानिए क्या है प्रक्रिया…
महापौर ने महापुरुषों के प्रतिमा स्थापित किए जाने की बात को गंभीरता से लिया व इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही केलिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिसके बाद मंगलवार को खुद महापौर अजय मिश्रा बाबा ने प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर दोनो स्थानों पर स्थल निरीक्षण एमआईसी सदस्यों व निगम के अधिकारियों के साथ किया। सबसे पहले महापौर अजय मिश्रा बाबा चोरहटा बाईपास पहुंचे जहां उनके द्वारा सेल्फी प्वाइंट के बगल में स्थल निरीक्षण किया गया व सर्व सहमति से यहां महाराजा मार्तंड सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने की सहमति बनी, इसके साथ ही प्रतिमा के चारो तरफ रोटरी बनाई जाएगी। इसके बाद महापौर जी द्वारा एसएएफ चौराहा पुलिस पेट्रोल पंप के समीप स्थल निरीक्षण किया गया।
यहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व.श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया। महापौर अजय मिश्रा द्वारा संबंधित अधिकारी को इस संबंध में जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिए हैं व जनता की मांग अनुसार जल्द से जल्द प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, स्वतंत्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्रीएसके गर्ग, राजेश मिश्रा, बीएस बुंदेला व कांग्रेस नेता अमित चतुर्वेदी मौजूद रहे। बता दें कि इस संबंध में बीते कई वर्षो से स्थानीय जनता द्वारा मांग की जा रही है लेकिन पूर्व में महापौर सहित निगम अध्यक्ष व निगमायुक्तों ने आश्वासन ही जनता को दिए लेकिन वर्तमान में महापौर व निगमायुक्त द्वारा जनता की इस मांग को पूरा किया जा रहा है।
READ ALSO-Rewa: मेडिकल कॉलेज में निकली वैकेंसी, इन पदो पर होंगी भर्तियां, जल्दी करें आवेदन…
सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही, निगम आयुक्त ने लगाई फटकार
रीवा। नगर पालिक निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन के संबंध में समीक्षा की गई, बैठक में पाया गया कि सीएम हेल्पलाइन को लेकर सभी जोन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लापरवाही की जा रही है व शिकायतों का निराकरण सही समय पर नहीं किया जा रहा है। निगम आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के संबंध में लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाई गई। उन्होंने कई अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश भी दिए। निगम आयुक्त मृणाल मीना ने बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं कि सीएम हेल्पलाइन को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जनता ही शिकायतों का निराकरण समय पर किया जाए। शिकायतों को अधिक समय तक लंबित न रखा जाए, जिस विभाग से संबंधित शिकायतें लंबित पाई जाएंगी संबंधित जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण किया जाना चाहिए, शिकायतों के निराकरण के लिए अल्टीमेटम भी अधिकारियों को दिया गया है। बैठक में पाया गया कि सबसे अधिक शिकायत जोन क्रमांक 3 में लंबित हैं, वहीं जोन 4 में शिकायत के निराकरण में लापरवाही को लेकर सहायक यंत्री बीएस बुंदेला व उपयंत्री शुभम तिवारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, दिलीप त्रिपाठी, बीएस बुन्देला, एसके गर्ग, उपयंत्री सुधाकर पाण्डेय, श्यामसुन्दर मिश्रा, अम्बरीश सिंह, सुभम तिवारी, मनोज सिंह, हरेराम मिश्रा, सुर्वणा तिवारी, पूर्वी अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी भागीरथ गौर, मुरारी कुमार, अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल, सुखेन्द्र चतुर्वेदी एवं कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहें।
००००००००००
मिट्टी के दीपक खरीदने महापौर व निगमायुक्त ने की अपील
रीवा। दीपावली एवं देव प्रबोधनी एकादशी त्यौहार में मिट्टी से बने दीयों का उपयोग पूजन में किया जाता है तथा दीपावली की जगमगाहट भी मिट्टी के दीपकों से होती है। मिट्टी से बने दीपक हमारे घर की रोशनी से जगमग करने के साथ ही रीवा शहर के गरीब परिवार की आजीविका का साधन भी है। महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा नगर निगम रीवा सीमा के अन्दर मिट्टी के दीये एवं मिट्टी से बने देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बेंचने वालों से बाजार बैठकी शुल्क की वसूली नहीं करने के निर्देश संविदाकार को दिए गये हैं, इसके साथ ही त्योहार में मिट्टी के दीयों का अधिक से अधिक उपयोग करने की आम नागरिकों से अपील भी की गई है। नगर निगम महापौर व निगम आयुक्त द्वारा छोटे व्यापारियों को त्योंहार में किसी तरह से समस्या न हो इसके लिए भी विशेष व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। त्योंहार को लेकर किसी प्रकार की समस्या ऐसे व्यापारियों को न हो इसके सख्त निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
००००००००००