सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. विंध्य की बेटी अनन्या तिवारी का देश की शीर्षस्थ एवं प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री अनुसंधान फैलोशिप ( प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फैलोशिप )पी एम आर एफ हेतु चयन किया गया है। यह फैलोशिप अखिल भारतीय स्तर पर कड़ी प्रतिस्पर्धा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात देश के चुनिंदा सिर्फ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों का चयन कर प्रदान की जाती है। यह फेलोशिप रिसर्च के क्षेत्र में भारत की टॉप फेलोशिप है इस योजना का उद्देश्य देश के चुनिंदा एवं प्रतिभावान वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में देश के लिए कार्य करने के हेतु प्रेरित करना है एवं फैलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत उच्चतम स्तर पर टेक्नोलॉजी और विज्ञान के क्षेत्र में रिसर्च हेतु यह फेलोशिप प्रदान की जाती है ताकि होनहार शोधार्थी प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत को और मजबूत कर सकें । दुनिया भर में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए यह फेलोशिप होशियार और प्रतिभावान शोधार्थियों को दी जाती है वर्तमान में अनन्या तिवारी आईआईएससी विश्वविद्यालय बैंगलोर में विगत 1 वर्ष से पीएचडी के शोधार्थी के रूप में कार्य कर रही हैं जिसका शोध के क्षेत्र में विश्व में प्रथम स्थान है । गौरतलब है कि इस गौरवशाली और प्रतिष्ठित फेलोशिप को प्राप्त करने वाली अनन्या विन्ध्य और रीवा की बेटी हैं और यह उच्च स्तरीय सफलता पहली बार किसी बेटी ने प्राप्त कर रीवा को गौरवान्वित किया है । अनन्या सुपरिचित शिक्षाविद स्वर्गीय डॉक्टर सुधाकर तिवारी एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर विनोद तिवारी की पौत्री एवं विंध्याचल महाविद्यालय रीवा की प्राचार्य डॉक्टर नीता तिवारी एवं समाज सेवी अनुपम तिवारी की सुपुत्री हैं । उनकी इस बड़ी कामयाबी पर परिवार जन , इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्त की है।
पढ़ने के लिए क्लिक करें(click)