रीवा। सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद एक बार फिर रीवा की सिविल लाइन पुलिस ने एक बार फिर विंध्य रेस्ट हाऊस में सोमवार को रेड मार कार्यवाही की। यहां पुलिस की सूचना अनुसार कुछ संदिग्ध गतिविधियां भी मिली, चार प्रेमी जोड़ो को भी पकड़ा गया, युवक-युवतियां कमरों में एक-दूसरे के साथ आराम फरमा रहे थे। हालांकि उनके परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर उन्हें छोड़ दिया गया लेकिन अब पुलिस होटल के संचालन को लेकर जांच में जुटी हुई है। बता दें कि पुराने बस स्टैण्ड के बांसघाट में संचालित विंध्या रेस्टहाउस में छापामार कार्रवाई हुई तो यहां आने वाले प्रेमी जोड़ो में हड़कंप मच गया।विंध्यवाणीकुछ तो पुलिस की गिरफ्त में आ गए वहीं कुछ मौके से भागने में भी सफल हो गए। कई दिनों से सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेन्द्रनाथ शर्मा को इस रेस्ट हाऊस में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद एसपी नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में सोमवार को यह कार्यवाही की गई।
पुलिस के मुताबिक जो प्रेमी जोड़े पाए गए है, उनका होटल के रजिस्टर में न तो नाम दर्ज था और न ही पता। बताया जाता हैं कि इन दिनो विंध्य रेस्ट हाउऊस प्रेमी जोड़ो की पहली पसंद बना हुआ है, यहां वह पहचान छिपाकर घंटो के लिए कमरे लेते हैं और आराम फरमाते हैं। अधिकतर जहां ऐसे युवक-युवती एवं कॉलेजी स्टूडेंट यहां पहुचते है और चंद घंटो के लिए कमरे लेते हंैं, सूत्रों की माने तो शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि यहां ग्रामीण अंचल से भी युवक-युवतियां आते हैं, इनमें नाबालिकों की संख्या भी ज्यादा है। बता दें कि सिविल लाइन टीआई हीतेन्द्रनाथ शर्मा की इस कार्यवाही के बाद होटल संचालको में हड़कंप मचा हुआ है।
००००००००००००००