सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। लोकायुक्त टीम ने सतना के बाद आज रीवा में कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार को रेंज हाथ धर दबोचा। रकम एक प्रकरण में पक्षकार की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता से स्थगन निरस्त करने के एवज में मांगी गई थी। मामले की शिकायत अधिवक्ता द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में की गई। जांच के बाद शनिवार को कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्यवाही 15 सदस्यीय टीम ने की है। बता दें कि ठीक एक दिन पहले रीवा लोकायुक्त की टीम ने सतना मैहर में उपयंत्री को रंगे हाथ पकड़ा था। बताया जाता है कि यह कार्यवाही तहसील कार्यालय के भीतर ही हुई है जिसमे नायब तहसीलदार को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
दरअसल यह कार्यवाही रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देश हनुमना तहसील कार्यालय स्थित नायब तसहीलदार के कक्ष में की है। बताया गया कि फरियादी अश्विनी द्विवेदी निवासी ग्राम नयागांव तहसील हनुमना ने भुवनेश्वर सिंह मरावी नायब तहसीलदार व्रत्त पहाड़ी तहसील हनुमना के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक पेशे से अधिवक्ता है जिनके द्वारा एक प्रकरण में पक्षकार की और से पैरवी की जा रही थी। उक्त प्रकरण में स्टे निरस्त करने के एवज में नायब तसहीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी के द्वारा आवेदक से 5 हजार बतौर रिश्वत मांग की गई। पहले तो आवेदक ने गुहार लगाई जब नही सुना गया तो उसके द्वारा शिकायत लोकायुक्त एसपी से की गई।
आज लोकायुक्त की टीम हनुमना तसहील कार्यालय पहुंची जहां कार्यालय में ही अपने कक्ष में नायब तसहीलदार ने जैसे ही अधिवक्ता से रिश्वत की रकम अपने हाथों में लिया तभी उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इस कार्यवाही से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि लगातार हो रही कार्यवाहियों के बाद भी भरस्टाचारी अफसर बाज नही आ रहे हैं।