READ ALSO-महिला पुलिस अधिकारी को भेजा गया रीवा! जानिए क्या है पूरा मामला…
रीवा। जिले में एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है, हालांकि यह कोई नया मामला नहीं है लेकिन आपको बता दें कि इस मामले को सुन व पढ़कर आपको हैरानी होगी। दरअसल हुआ यह है कि दो लोगो के विवाद में एक भैंस फंस गई, मालिको तो कुछ नहीं गया लेकिन भैंस को जरूर चार दिन थाने में गुजारने पड़े, हालांकि अभी यह निर्धारित नहीं हुआ है कि भैंस फिर से थाने नहीं आएगी।
READ ALSO-Rewa: रीवा राजघराने के दावे पर हाई कोर्ट ने सरकार सहित इन अधिकारियों को किया तलब…
उसे दोबारा भी थाने आना पड़ सकता है। मामला जिले के जनेह थाना क्षेत्र का हैं, आपको बता दें कि यहां एक भैंस को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया। लल्लू आदिवासी नाम का व्यक्ति कहता है कि पुटौधा गांव के दल बहादुर सिंह द्वारा उसकी भैंस को दबरन बांध लिया गया है।
READ ALSO- रीवा की बेटियों ने फिर रचा इतिहास, हाशिल की यह बड़ी उपलब्धि, भोपाल रवाना…
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने भैंस को वहां से छुड़ाकर थाने में बांध लिया। करीब 4 दिन भैंस थाने में ही बंधी रही। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ही उसके खान-पान और साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखा, जब मामले में चार दिन बीत गए तो पुलिस ने फिलहाल भैंस को उसी व्यक्ति को सौंप दिया जिससे वह भैंस लेकर गए थे।