सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। आगामी 12 नवम्बर को रेवांचल टे्रन निरस्त रहेगी। उक्त दिनांक को रीवा स्टेशन से रेवांचल टे्रन का आवागमन नहीं होगा। इसके अलावा 13 व 14 नवम्बर को साप्ताहिक रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल टे्रन का संचालन भी नहीं होगा। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के मुताबिक पमरे के जबलपुर व भोपाल मण्डल के अंतर्गत मालखेड़ी व करोंद स्टेशन को जोडऩे वाले रेलमार्ग में प्री-एनआई व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इस रेलमार्ग का दोहरीकरण होने के कारण उक्त कार्यवाही होनी है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने इस मार्ग से गुजरने वाली 23 जोड़ी रेलगाडिय़ों को निरस्त किया है व 6 रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस क्रम मेें रीवा स्टेशन से चलने वाली रेवांचल टे्रन का संचालन भी प्रभावित रहेगा। बताया गया कि 12 नवम्बर को रेवांचल टे्रन न तो रीवा स्टेशन से जायेगी और भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से भी टे्रन का संचालन नहीं होगा।
०००००००००००
०००००००००००