रीवा.रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है. जी हां रीवा से चलने वाली जिस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार किया रहा था उसे अब शुरू किया जा रहा है. बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए गाड़ी संख्या 11751/52 रीवा-चिरमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर से फिर शुरू किया जा रहा है जिसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है.
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 5 अक्टूबर से चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक चलेगी। इस गाड़ी में 5 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी कोच सहित कुल 13 कोच होंगे। वही जानकारी दी गई कि गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा स्टेशन से 19:20 बजे प्रस्थान कर सतना 20:25 बजे, मैहर 20:53 बजे, अमदरा 21:13 बजे पहुंचेगी।
रीवा चिरमिरी ट्रेन कटनी 21:55 बजे, उमरिया 23:31 बजे, बीरसिंहपुर 23:55 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी शहडोल रात्रि 00:40 बजे, बुढ़ार 01:06 बजे, अमलई 01:17 बजे, अनूपपुर 01:40 बजे, कोतमा 02:15 बजे, बिजुरी 02:40 बजे, मनेन्द्रगढ़ 03:18 बजे और 04:35 बजे चिरमिरी स्टेशन पहुंचेगी।इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन चिरमिरी स्टेशन से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी।
ये गाड़ी मनेंद्रगढ़ 19:40 बजे, बिजुरी 20:20 बजे, कोतमा 20:45 बजे, अनूपपुर 21:35 बजे, अमलाई 21:51 बजे, बुढ़ार 22:02 बजे, शहडोल 22:30 बजे, बीरसिंहपुर 23:13 बजे, उमरिया 23:41 बजे पहुंचेगी। ट्रेन अगले कटनी रात्रि 01:20 बजे, अमदरा 01:58 बजे, मैहर 02:18 बजे, सतना 03:10 बजे और सुबह 04:45 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।