रीवा। नगर पालिक निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए लगातार जनता को मिल रही सुविधाओं के संबंध में समीक्षा की जा रही है, उनके द्वारा लापरवाही करने वालो पर ठोस कार्यवाही भी जा रही है। इसी क्रम में निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा कचरा उठाव कर रही रेमकी कंपनी को कार्य में लापरवाही पर नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि कार्य में लापरवाही नहीं बंद की जाती है तो अनुबंध के प्रवधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। लापरवाही पर अनुबंध भी निरस्त किया जा सकता है। जारी नोटिस में निगम आयुक्त ने कहा है कि रेमकी कंपनी के वाहन आए दिन सेवा के दौरान ही बिगड़ रहे हैं, जिनका मेंटीनेंस कराने में भी समय लगता है व कईयों के मेंटीनेंस नहीं होने से वार्ड में कचरा उठाव ठीक से नहीं हो पा रहा है, आए दिनजनता की शिकायतें उन तक पहुंच रही है, रेमकी के वाहन इतने कंडम हैं कि कही भी उनका गेट अचानक से खुल जाता है, बुधवार को रेमकी कंपनी के कचरा वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 2842 का गेट मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा क्षेत्र में खुल गया, जिससे नगर निगम के पीआरओ सुरेन्द्र सिंह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बार-बार निर्देश के बाद भी कंपनी द्वारा वाहन नहीं बदले जा रहे हैं व कार्य में लापरवाही की जा रही है। स्थानीय स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्य में सुधार के लिए बार-बार नोटिस दिया गया लेकिन अपेक्षाकृत कोई सुधार नहीं किया गया। निगम आयुक्त ने कंपनी को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द कंपनी ऐसे कंडम वाहनों को बदले नहीं तो अनुबंध के वर्णित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
००००००००००
वार्ड की बीते वर्षो में हुई अपेक्षा, अब महापौर से ही उम्मीद
रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा वार्डो के समस्याओं के लिए लगातार वार्डाे का भ्रमण किया जा रहा है व जनता की समस्याएं सुनी जा रही है और उसी के आधार में वार्डो में विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं। बता दें कि बुधवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 43 का भ्रमण किया गया। वार्ड भ्रमण के दौरान उनके द्वारा वार्ड में हो रही साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को देख अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई व इसे तत्काल हटाने के लिए आदेशित किया गया। महापौर ने जनता से भी बात की और कहा कि इस प्रकार शासकीय सड़क,नाली व अन्य भूमि पर अतिक्रमण न करें, क्यों कि यह आपकी ही सुविधा के लिए बनाए गए हैं, यदि इनके आकार में छेड़छाड़ की गई तो भविष्य में जनता को ही समस्याएं होंगी।
बता दें कि महापौर अजय मिश्रा बाबा ने इस दौरान वार्ड के लोगो से भी बातचीत की, कई मोहल्लो पर पहुंचे, लोगो ने महापौर से ही उम्मीद होने की बात कहते हुए कहा कि बीते वर्षो में उनके वार्ड की अपेक्षा की गई है, वार्ड क्रमांक 43 ही शहर का ऐसा वार्ड है जहां अधिकतर मोहल्लो में सड़के नहीं हैं, वादे तो खूब विकास के किए गए लेकिन निर्माण कराए नहीं गए और जनता आज भी परेशान हैं, स्थानीय लोगो ने कहा कि अब उन्हेंं महपौर से ही उम्मीद हैं, उन्होंने कहा कि हाल ही में महापौर ने करीब 4 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया है, वह काम भी शुरु हैं, जल्द निर्माण हो जाएगा जिससे लोगो को बड़ी राहत मिलेगी, बताया कि इस सड़क निर्माण के लिए लोग परेशान थे। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने भी स्थानीय लोगो से कहा कि उन्हें शहर के विकास से मतलब है। शहर के किसी भी वार्ड के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा, जहां जैसी अवश्यकता है वहां वैसा निर्माण कार्य होगा। महापौर ने वार्ड में स्ट्रीट लाइटे व बिजली के पोल जल्द से जल्द लगाए जाने के लिए आदेशित किया है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, स्वतंत्र शर्मा, कांग्रेस नेता राकेश शर्मा, रामकीर्ति शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
०००००००००