रीवा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतराज संस्थाओं के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना का प्रकाशन 15 दिसम्बर को होगा तथा मतदान 5 जनवरी को होगा। चुनाव परिणामों की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि 6 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद तथा 98 पंच पदों के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है। सरपंच पद के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के संपूर्ण क्षेत्र तथा पंच पद के लिए ग्राम पंचायत के संबंधित वार्ड में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचरण संहिता चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। चुनाव की आदर्श आचरण संहिता सरपंच पद के लिए जनपद पंचायत सिरमौर की ग्राम पंचायत कटकी तथा पथरी, जनपद पंचायत नईगढ़ी की अकरिया, जनपद पंचायत हनुमना की पिपराही, जनपद पंचायत रीवा की गढ़वा तथा जनपद पंचायत गंगेव की ग्राम पंचायत खैरा में लागू हो गई है। इसी तरह विभिन्न जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों के जिन वार्डों में पंच पद के लिए निर्वाचन हो रहा है उन 98 वार्डों में भी चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता का पालन करना अनिवार्य है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आदर्श आचरण संहिता निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन की घोषणा से लेकर निर्वाचन समाप्त होने तक संबंधित पंचायत में कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे निर्वाचन की सुचिता प्रभावित हो।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now