रीवा/सतना। रीवा की एक कलयुगी मां ने अपनी ही बेटियों का सौदा कर डाला, उसने एक-एक करके अपने 3 नाबिलक बेटियों को 4-4 लाख रुपए में बेंच डाला। यह सब उसने अपने प्रेमी के खातिर किया। आप सोच भी नहीं सकती हैं कि एक मां इस तरह की घिनौनी हरकत कर सकती है लेकिन ऐसा हुआ है और वह भी रीवा की हमारे बीच में रहने वाली महिला ने ऐसा किया है। इस मामले की जानकारी के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है और मां के इस कृत्य की निंदा जमकर हो रही है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक रीवा की रहने वाली महिला की सतना में शादी हुई थी। उक्त महिला सरोज के पति की 5 साल पहले ही मौत हुई थी, जिसके बाद वह तीन बेटियों के साथ रीवा अपने मायके आ गई। यह वह अपने मायके पक्ष के परिवार के साथ निवास करती थी। तभी उसकी जीवन में एक नया व्यक्ति आ गया और दोनो के बीच ऐसा प्रेम हुआ कि उसने यह कठोर कदम उठा डाला। विंध्यवाणी बता दें कि महिला का प्रेमी झारडा का टीपूखेड़ा में रहने वाला श्यामसिंह पिता मोहनसिंह है। प्रेम में दोनो इतना खो गए कि कब एक दूसरे के हो गए उनको पता ही नहीं चला और दोनों के बीच सम्बद्ध स्थापित हो गए, करीब आठ माह पूर्व सरोज तीनों बेटियों को लेकर झारडा के टीपूखेड़ा आ गई और श्यामसिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी। उसकी बड़ी बेटी ने बताया कि मां ने बेडला गांव राजस्थान के दानूसिंह से 4 लाख रुपए ले उसके साथ शादी करवा भेज दिया था वह 16 साल की है, वहीं बेरहम मां ने अपनी दूसरी बेटी की 14 वर्ष की शादी बनसिंह गांव के गोविंद सिंह से रुपए लेकर कर दी। इतना ही नहीं तीसरी बहन की शादी जो 12 साल की है उसकी बेडला के ही एक युवक को बेच डाला।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि बेडला के एक अन्य व्यक्ति की तलाश है। थाना प्रभारी वीरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछतांछ जारी है वहीं दूसरे एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
००००००००००००
READ MORE-प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और पात्र हैं तो इस नंबर पर कर दीजिए एक कॉल, तुरंत मिलेगा लाभ…