रीवा/सतना. रीवा की राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाडी प्रतिस्पर्धा में पहुंचने के पहले ही घायल हो गई. उसे बीच रास्ते से ही वापस लाना पड़ा और वह शामिल नहीं हो सकी. उसके सपने केवल सपने ही रह गए. बता दें कि इसका कारण और कोई नहीं एक्सीलेंस स्कूल के उपद्रवी लड़के हैं. दरअसल रीवा से जबलपुर जा रही शटल ट्रेन के एक कोच में उत्पाती लड़कों ने भदनपुर रेलवे स्टेशन में पथराव कर दिया।
घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। पथराव के पहले चेन खींचकर ट्रेन को रोका था। पटरी से पत्थर उठाकर कोच के काफी नजदीक से आधा दर्जन लड़कों ने पत्थर बरसाए। एकाएक पत्थर चलने से कोच में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके पहले कि यात्री सभी खिड़कियां बंद कर पाते, एक पत्थर नाबालिग छात्रा के मुंह पर लग गया। पत्थर लगने से छात्रा लहूलुहान हो गई। हमले से छात्रा के तीन दांत टूटे और होंठ भी फट गए हैं।
पथराव की वजह छात्रों के दो गुटों के बीच ट्रेन के अंदर विवाद होना बताई जा रही है। घटना के बारे में पता चलने पर जीआरपी व आरपीएफ उत्पाती लड़कों की तलाश में जुट गई है।जीआरपी ने बताया कि शटल में हमले की जानकारी एक वायरल वीडियो से मिली, जिसमें कई लड़के ट्रेन पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। एक लड़की घायल बताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई फरियादी रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंचा।
पथराव पर घायल छात्रा का नाम सुदृष्टि चतुर्वेदी बताया जा रहा है जो की रीवा कि रहने वाली है और वह राज्य स्तरीय बैडमिंटन की स्पर्धा में भाग लेने छिंदवाड़ा जा रही थी। पथराव से घायल होने पर छात्रा के परिजन उपचार के लिए उसे सतना लेकर पहुंचे। घटना का वीडियो ट्रेन के अंदर से किसी यात्री ने बना लिया। वीडियो के आधार पर मंगलवार को जीआरपी व आरपीएफ अधिकारी भदनपुर स्टेशन पहुंचे.