रीवा। प्रदेश एवं देश का मौजूदा नेतृत्व समाज को गुमराह कर देश के बहुसंख्यक किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी के हक और अधिकार में डकैती डालना चाहता है। यह आरोप राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमणि पटेल ने राजनिवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब गरीब का विश्वास मजबूत होता है, तभी राष्ट्र मजबूत होता है, पर वर्तमान सरकार गरीब के मनोबल को कमजोर कर साम्प्रदायिकता के आधार पर बांटने का काम कर रही है। बहा कि नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो यात्रा
के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो कदम उठाया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की प्रशंसा में कसीदें गढ़ते हुए कहा कि आने वाले समय में राहुल गांधी भारतीय राजनीति के परिदृश्य में ध्रुव तारा बन कर चमकेगें। उन्होने कहा कि यात्रा को अभूतपूर्व जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। श्री पटेल ने कहा कि 23 नवम्बर को भारत जोड़ो यात्रा मप्र. में प्रवेश कर रही है, जहां प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारीगण यात्रा में शिरकत करेगें। उन्होंने कहा कि यात्रा के समर्थन में प्रत्येक जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा उप यात्रायें निकालकर राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पंहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के प्रभाव से आने वाले चुनावों मे कांग्रेस पूरी ताकत से उभर कर कामयाब होगी। श्री पटेल ने कहा राहुल गांधी को हर मोर्चे पर गुनहगार ठहराने वाली भाजपा इस यात्रा से बचाव की मुद्रा में आ गई है। श्री पटेल ने कहा कि सरकार के पास सबूत है कि सावरकर ने माफी मांगी थी, पर उसके बाद भी देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। श्री पटेल ने कहा कि आगामी चुनाव मे कांग्रेस रीवा जिले की सभी आठों सीटों पर विजय श्री हासिल करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में वोट की राजनीति के लिये महापुरूषों की जयन्ती मनाई जाती है पर महापुरुषों के विचारों की कोई पूंछ परख नहीं होती। कहाकि भाजपा स्वार्थ के लिये सम्मान देने का ढोंग करती है। वहीं इन बातो के साथ-साथ राज्य सभा सासंद के बयान में कुछ बिगड़े बोल को लेकर भी चर्चाएं तेजी से हो रही हैं। कहा जा रहा है कि राज्य सभा सांसद ने कहा वीर सावरकर अंग्रेजो के चापलूस थे, सावरकर की विचारधारा वाले कभी महात्मा गांधी के अनुयायी नहीं हो सकते हैं।यह भी चर्चा है कि उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की मूर्ति बनाने से कुछ नहीं होता, वह खुद गांधी के अनुयायी थे, भाजपा के लोग सावरकर की विचारधारा वाले हैं।
००००००००००००००