रीवा। शराब दुकानों के स्थानों में परिवर्तन किए गए है, कुछ दुकानों को इधर से उधर किया गया है, इसी क्रम में समान शराब दुकान को हटाकर रतहरा बाईपास शिफ्ट किया जा रहा है, इसको लेकर कवायद तेज है, जानकारी दी जा रही है कि यह शिफ्टिंग स्थानीय विधायक के इशारों पर हुई है। इस शराब दुकान की शिफ्टिंग को लेकर जनता में आक्रोश है, अभी तक तो दबी जुबान में विरोध हो रहा था लेकन जब दुकान शिफ्ट होना तय हुआ तो जनता खुलकर विरोध पर आ गई।
सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर निवर्तमान पार्षद अशोक पटेल के साथ स्थानीय लोगो ने कलेक्टर को ज्ञापन सांैपा व दुकान को रहतरा बाईपास में शिफ्ट न करने की बात कही। ज्ञापन में बताया गया कि जिस जगह पर दुकान को शिफ्ट किया जा रहा है वह बाईपास का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है, इसके अलावा यहां पर कॉलेज, स्कूलों का संचालन होता है साथ ही आस-पास घर बने हुए है जिससे यहां पर यदि दुकान आती है तो इससे यहां की शांति भंग होगी और शराबियों का जमावड़ा होगा, कॉलेज स्कूल जाने वाली छात्राएं भी असुरक्षित होगी।
स्थानीय लोगो पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा इसलिए इस दुकान को यहां शिफ्ट न किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालो में अशोक पटेल झब्बू सहित संजीव तिवारी, रामकृष्ण ताम्रकार, प्रमोद सिंह, राजेन्द्र कुशवाहा सहित स्थानीय लोग रहे।
०००००००००००००