रीवा। शहरी क्षेत्र के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत रतहरा बाईपास में सोमवार की सुबह एक बड़ी घटना टल गई। दरअसल हनुमना से रीवा की ओर आ रही गौतम ट्रेवल्स की बस रतहरा बाईपास में अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी और पलट गई। बस के पलटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगो की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया और यात्रियों की जान बचाई गई। यात्रियों से खचाखच भरी बस में ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन दो यात्रियों को गंभीर चोंटे आई है उनको उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
मनमानी कर रहा था चालक
यात्रियों ने बताया कि बस चालक बस को ठीक तरीके से नहीं चला रहा था, जिस पर यात्रियों ने आपत्ति भी जताई लेकिन वह मनमानी आड़ा तेड़ा कर बस को चलाता रहा। घटना के ठीक पहले भी चालक को बस में बैठे एक यात्री ने ठीक से बस चलाने की बात कही जिसके बाद उसके द्वारा बस को और तेजी से चलाया गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
पुलिस कर रही तलाश
बता दे कि स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी दी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। यात्रियों ने बताया कि घटना होते ही बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जानकारी वाहन मालिक को दी है और चालक की तलाश पुलिस कर रही है। बता दें कि आरटीओ की लापरवाही से लगातार की बस दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे है, इसकी बड़ी वजह यह भी है कि खटारा बसों को बिना मानक पूरा हुए ही उन्हें सड़क पर दौडऩे दिया जा रहा है।