रीवा। रक्तदान से बढ़ा कोई दान नहीं होता क्योंकि आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी का जीवन बचा सकता है, इसलिए सभी को रक्तदान करना ही चाहिए। आज एसजीएमएच में रक्दान शिविर आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान को बढ़ावा देने पहली मर्तबा व्यापारी और सामाजिक संगठन एक मंच पर आए हैं। रक्तदान करने वालों को रीवा के व्यापारी सम्मान में अपने प्रतिष्ठानों पर छूट का आफर देंगे। होटल में खाना से लेकर शो रूम में गाड़ी, कपड़ा, हार्ड वेयर तक में छूट दी जाएगी। यहां तक की पूजारी भी इस महादान में शामिल होने वालों का विवाह नि:शुल्क कराने का संकल्प लिए हैं। इन सभी छूट का फायदा उठाने के लिए हालांकि लोगों को संजय गांधी अस्पताल में होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करना होगा।
उक्त जानकारी पत्रवार्ता के दौरान सामाजिक संगठन और व्यापारियों ने दी। उन्होंने बताया कि रीवा जिले में रक्तदाताओं के लिए पहली बार व्यापारी संगठनों द्वारा सम्मान के साथ लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से वृृहद रक्तदान कराया जा रहा है। यह शिविर संजय गांधी अस्पताल में 4 मार्च को जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित हो रहा। रक्त वीर कैम्पेन को संचालित कर रही टीम ने बताया कि रीवा शहर में पहली बार व्यापारिक संगठनों द्वारा रक्त वीर कैंपेन के तहत रक्त दाताओं को सम्मान स्वरूप विभिन्न व्यापारिक सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न प्रकार के उपहार ऑफर प्रदान किए जा रहे हैंए इसमें शहर के जिम संचालकए रेस्टोरेंट्स संचालकए कपड़ा व्यवसाय एवं शैक्षणिक संस्थान रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आगे आए है, साथ ही रक्तदान करने वाले परिवार के सदस्यों का पुरोहित फ्री में विवाह करायेगे। इस अभियान में 38 प्रकार के व्यापारिक संस्थान शामिल है। पत्रकार वार्ता में रीवा व्यापारी महासंघ से गुलाब साहनी, देवेंद्र छुगनी, महेश हिरवानी, धीरेंद्र सिंह, श्लेषा शुक्ल, अनुराधा श्रीवास्तव, कमलेश्वर दिवेदी, अंशुमान गुप्ता, आचार्य ऋषिकेश तिवारी आदि शामिल रहे।
रक्तवीरों को दी प्रतिष्ठानों में मिलने वाली छूट
क्रमांक प्रतिष्ठान राशि/प्रशितत
01 अक्षय सुपर बाईक इण्डिया प्र0 लि0 . 5000रु/गाड़ी
02 गायत्री टैटू 25 प्रतिशत
03 अविष्कार फाउण्डेशन . 25फीसदी
04 होटल चंन्द्रलोक 20फीसदी
05 गुरू कृपा इवेन्ट मैनेजमेन्ट 20फीसदी
06 इण्डियन इस्क्वायर 15फीसदी
07 होटल मयंक 15फीसदी
08 कामधेनू डेयरी – रेस्टोरेन्ट 15फीसदी
09 होटल रामा पैलेस 15फीसदी
10 होटल विष्णू इम्पायर 15फीसदी
11 ठिकाना कैफे 15फीसदी
12 स्काई रेस्टोरेन्ट – बार 15फीसदी
13 दूल्हे राजा 15फीसदी
14 नवीन वस्त्रालय 15फीसदी
15 होटल डंग पैलेस 10फीसदी
16 द स्ट्रीट किचेन 10फीसदी
17 छप्पन भोग 10फीसदी
18 गोप मिष्ठान 10फीसदी
19 ओ 2 लाज 10फीसदी
20 श्री राम इवेन्ट मैनेजमेन्ट 10फीसदी
21 स्ट्रीट फूड किचेन 10फीसदी
22 फ्लेवर रेस्टोरेन्ट 10फीसदी
23 कुक्कू स्पोर्टस. 10 फीसदी
24 कट्स एण्ड सेप फिटनेस जिम 10 कीे फ्री इंट्री
25 हैवी मेटल जिम. 50 फीसदी 1 मंथ
26 द जिम 22 10 की1 मंथ फ्री
27 मां शारदा जिम 50 फीसदी 1 मंथ
28 मेडी ़ होम 10 फीसदी
29 विद्या शिल्प एकेडमी स्कूल 10 फीसदी
30 स्मार्ट कलेक्शन . 15 फीसदी
31 बर्गर लैण्ड . फ्री मील 01
32 एसआईआरटी को वर्किग स्पेस 10 पर्सन 1 मंथ
33 पहनावा स्पेशल ऑफर
34 मिस बेबो 10 फीसदी
35 श्री लक्ष्मी प्लाई – हार्डवेयर 10 फीसदी
36 आर के इन्टरप्राइजेज 10 फीसदी
37 श्री राम पूजन भण्डार 10 फीसदी
38 आचार्य ऋषिकेश तिवारी विवाह फ्री
०००००००००००००