सतना/रीवा. जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में दोहरीकरण के तहत प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। आधा दर्जन गाड़िया कटनी-मुड़वारा वाया प्रयागराज होकर जाएंगी। बताया गया कि रीवा-बिलासपुर सुपरफास्ट 15 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन दुर्ग-नवतनवा भी 16 सितम्बर से दो अक्टूबर तक नहीं चलेगी। 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक बरौनी-गोंदिया परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा होकर जाएगी। प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा परिवर्तित मार्ग से जाने वाली गाड़ियों में हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक, भोपाल-हावड़ा, 19413 अहमदाबाद-कोलकाता वीकली, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद, 20971 उदयपुर-शालीमार, 20972 शालीमार-उदयपुर 20830 शालीमार-भुज वीकली व 20829 भुज-शालीमार पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएंगी।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
000000
इस रूट में चलने वाली इन ट्रेनों को भी रद्द किया गया है…