रीवा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय रीवा में बालक एवं कन्या छात्रावासों में प्रवेशित विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड एकाउन्टेंसी, कंपनी सेकेट्री जैसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हेतु शिक्षकों से कोचिंग के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्राचार्य शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय ने बताया कि 9वीं व 10वीं कक्षा के लिये गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय हेतु संबंधित विषय में 60 प्रतिशत अंक एवं वीएड योग्यता धारी शासकीय व अशासकीय शिक्षक तथा कक्षा 11वीं व 12वीं के लिये भौतिक, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी एवं वाणिज्य समूह में वही खाता व अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर 60 प्रतिशत अंक एवं वीएड योग्यता धारी शासकीय व अशासकीय शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 22 सितंबर को शाम 4 बजे तक जमा होंगे।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now