रीवा। संजय गांधी अस्पताल में एक बार फिर मारपीट का वीडियो वॉयरल हुआ है, इस वीडियों में सिक्योरिटी गार्ड मरीज के परिजनों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं, हालांकि मामला थाने पहुंच गया है और पुलिस जांच कर रही है। हैरानी इस बात की है कि गार्ड पिटाई भी सीएमओ के सामने कर रहे हैं। चल रही चर्चा के अनुसार शुक्रवार की रात तीन युवक अस्पताल में शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, पहले तो गार्ड उन्हें सीएमओ के पास ले गए और इस दौरान बात चीत होने लगी।
बातचीत के दौरान वीडियो बनाया जाने लगा, तीन युवको में एक युवक भी वीडियो बना रहा था, जिसके बाद उसे एक गार्ड ने रोका और जब वह नहीं माना तो उसने उसके ऊपर हमला कर दिया। इस प्रकार से सभी गार्ड एक जुट होकर तीनों युवक के साथ मारपीट करने लगे। इनमें से एक युवक चिल्लाता रहा कि वह हार्ट का पेेसेंट है लेकिन उसे गार्डो ने बेरहमी से पीटा, तीनों युवको को पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनो पक्ष अपने-अपने को सही बता रहें है।
००००००००००००