रीवा। ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के द्वारा संभाग स्तरीय मेहंदी प्रोफेशनल्स के लिए मेहंदी कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन रीवा शहर में पहली बार किया हुआ। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रुपए जिसकी विजेता सेमरिया रहा, द्वितीय के लिए 3100 रीवा व तीसरे स्थान के लिए 21 सो रुपए नगद पुरस्कार रीवा के साथ टॉफी भी दी गई। मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल प्रतियोगी का उत्साह बढ़ाने के लिए खास तौर से मौजूद रहे। यह आयोजन खासतौर से ब्राइडल के लिए समर्पित रहा। जिसमें रीवा सहित आसपास के इलाकों सीधी, मऊगंज, सेमरिया के सारे एक्सपर्ट जो खासतौर से दुल्हन को मेहंदी लगाते हैं कंपटीशन में भाग ले लेने के लिए मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रतियोगियों को खेल भावना के साथ कंपटीशन का महत्व बताया उनको ट्रॉफी प्रदान की उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, पूर्व मंत्री ने प्रतिभागियों को कहा कि हुनर की प्रतियोगिता में ना कोई जीतता है ना कोई हारता है जब तक प्रतियोगिता चल रही होती है तब तक हम कंपटीटर होते हैं, एक खिलाड़ी ही सबसे पहले अपने विरोधी को बधाई देता है। ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर विभिन्न तरीके की प्रतियोगिता करा कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करता रहता है इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को शहर के ब्यूटी पार्लर अपने यहां बुलाकर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे। इसका सीधा सा मतलब है इस कंपटीशन के माध्यम से वह चेहरे भी आसानी से रोजगार पा सकेंगे जो अभी तक छिपे हुए थे
प्रथम पुरस्कार मिला सतना की जहां शेख को दूसरा पुरस्कार मिला यासमीन तारों रीवा को वहीं तीसरा पुरस्कार श्वेता शर्मा को दिया गया। निर्णायक मंडल में अर्चना गुप्ता एचओडी होम साइंस विभाग जीडीसी, ब्यूटीशियंस में गगन सिंह कोमल कोहली, अर्चना सिंह, सीधी से ग्रीष्मा सिंह मौजूद रही। ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की अध्यक्ष अंजुम जावेद, नाज हर्बल के मुशीर खान, अर्शिया सिद्दीक, अनु शमा, संध्या श्रीवास्तव, मनीषा सुगंधा गुप्ता, श्रद्धा भल्ला, अर्चना सिंह, ज्योति त्रिपाठी, ज्योति सिंह, ममता वर्मा, खुशबू साहू, प्रज्ञा ,रचना गुप्ता सिमरिया सहित रीवा शहर की तमाम ब्यूटीशियंस और मेहंदी कंपटीशन में भाग लेने वाली लड़कियां और महिलाएं मौजूद रही।
०००००००००००००