रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा लगातार जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों को शुरु कराकर जनता को राहत दी जा रही है। बुधवार को पिछले कई वर्षो से अटके हुए कार्य के साथ-साथ नए कार्यो का भूमिपूजन महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कार्यो को स्वीकृति कराते हुए किया। उनके द्वारा बुधवार को करीब 1.19 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कराया गया। वार्ड क्रमांक पांच में 1.11 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया, जिसमें उन्होंने वार्ड के पार्षद संजय सिंह संजू से नारियल तुड़वाकर कार्य शुरु कराया। इस दौरान अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए वह पूरा प्रयास कर रहे हैं, जल्द से जल्द शहर की सड़क-नाली की समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब हर वार्ड में पक्की सड़के व नाली होंगी, जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। 1.11 करोड़ के निर्माण कार्यो से जनता को काफी राहत मिलेगी, इससे डब्ल्यूबीएम सड़क व नाली निर्माण किया जाएगा। कई दिनों से जनता इसके लिए मांग कर रही थी टेंडर हुए लेकिन किसी कारण वस कार्य शुरु नहीं हुए जिसे अब स्वीकृति होने पर शुरु कराया जा रहा है। ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह समय सीमा में मानक अनुसार निर्माण करें, किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एमआईसी सदस्य लोक निर्माण विभाग धनेन्द्र सिंह बघेल कार्यपालन यंत्री , एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री रमेश सिंह, संविदाकार विकास द्विवेदी युवा मोर्चा राजीव शर्मा,सुभाष तिवारी, विकास गुप्ताए , अमित द्विवेदी एवं वार्ड के नागरिकगण भारी संख्या में मौजूद रहें।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 9 में महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा भैयालाल तिवारी के घर से राखी सिंह के घर तक नाली निर्माण जिसकी लंबाई 214 मीटर एवं अनुमानित लागत रुपए 8.67 लाख है का भूमिपूजन किया गया। बताया गया कि इस निर्माण के न होने से लोगो के घरों का पानी सड़क से बहता था जिससे गंदगी फैलती थी उससे निजात मिलेगी। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने उक्त कार्य को निर्धारित समय 2 माह में ठेकेदार अतुल तिवारी को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। भूमिपूजन में मेयर इन कौंसिल सदस्य धनेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद सतीश सिंह, जोनल अधिकारी एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, उपयंत्री अम्बरीश सिंह एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें। बता दें कि इन दोनो वार्डो में हुए भूमिपूजन में विपक्ष के पार्षद हैं लेकिन महापौर ने भूमिपूजन की नारियल पार्षदों से ही तुड़वाई और उनको ही आगे कर भूमिपूजन की पूरी औपचारिकताएं कराई जबकि अभी तक भाजपा शासन के कार्यकाल में ऐसा नहीं किया जाता रहा है, कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में भी भाजपाई ही भूमिपूजन करते थे और अधिकतर कार्यक्रमों में तो पार्षद को भी नहीं बुलाया जाता था लेकिन महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा विपक्ष के पार्षदों को ही आगे कर भूमिपूजन कराया गया जिसकी सराहना भी स्थानीय लोग कर रहे थे। वहीं चल रही चर्चाओं के अनुसार भूमिपूजन कर पार्षद भी खुश रहे और कहा तो यह भी जा रहा है कि चर्चा थी कि भाजपा के शासन काल में भाजपा के ही पार्षदों को भूमिपूजन का अवसर नहीं मिलता था, वरिष्ठ नेता व महापौर ही इसका श्रेय ले जाते थे, पार्षद विशिष्टि अतिथि तक ही सीमित रह जाते थे लेकिन अब उन्हें भी भूमिपूजन व लोकार्पण का अवसर मिल रहा है जिससे वह भी खुश नजर आए।
००००००००००००००००