रीवा। संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार और शनिवार की रात को फिर बवाल मचा। इस मर्तबा अस्पताल प्रबंधन ने हाथ साफ किया। सुरक्षाकर्मियों ने इलाज कराने आए भाजपा के दीनदयाल मंडल उपाध्यक्ष और उनके साथी को कमरे में बंद कर पीटा। सीएमओ के सामने मारपीट की गई। मंडल उपाध्यक्ष चिल्लाते रहे कि उनका दिल का आपरेशन हुआ है मत मारो, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। लात घंूसे और डंडे बरसाते रहे। बाद में इन्हें अमहिया पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के दीनदयाल मंडल उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा अपने एक साथी श्री भदौरिया के साथ आधी रात को संजय गांधी अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देखने गए थे। अस्पताल पहुंचते ही गेट पर सुरक्षाकर्मियों से हुज्जतबाजी हुई। मामला तब बिगड़ गया जब श्री भदौरिया मोबाइल पर सुरक्षाकर्मियों की हरकतें रिकार्ड करने लगे। अस्पताल के सुरक्षाकर्मी दोनों को पकड़ कर सीएमओ डॉ अलख प्रकाश के चेम्बर में लाए। यहां सीएमओ के सामने ही दोनों की सुरक्षाकर्मियों ने जमकर पिटाई की। दोनों पीडि़त अपना पक्ष सीएमओ के सामने ही रख रहे थे लेकिन बीच में ही उनकी पिटाई शुरू कर दी गई। सुरक्षाकर्मी मोबाइल छीनने की कोशिश में श्री भदौरिया का गर्दन तक तोडऩे की कोशिश किए। नीरज मिश्रा को लात मारी गई। वह चिल्लाते रहे कि उनका हार्ट का आपरेशन हुआ है। उनके साथ मारपीट न करें लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। घंटों बंद कमरे में पिटाई हुई। मारपीट करने के बाद दोनों पीडि़तों को अमहिया थाना से पुलिस बुलाकर उनके सुपुर्द भी कर दिया गया। पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। बाद में उन्हें छोड़ दिया। हालांकि मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मारपीट करना अस्पताल प्रबंधन के गले की फांस बन गया। आनन फानन में प्रबंधन ने मामले में लीपापोती करते हुए दो सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। हालांकि अभी बात यहीं पर खत्म नहीं हुई है। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अब एफआईआर पर अड़ गए हैं। रविवार को थाना पहुंच कर एफआईआर कराएंगे
दबाव बढ़ा तो दो को सस्पेंड कर दिए
मारपीट की घटना का वीडियो सुबह शोसल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होते ही संजय गांधी अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी खुलकर सामने आ गई। हड़कंप मच गया। पीडि़तों पर भी एफआईआर न कराने का दबाव पडऩे लगा। हालांकि उन्होंने एफआईआर न कराकर यह शर्त रखी कि दोषी सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया जाए। इस पर एक्शन हुआ और दो सुरक्षाकर्मियों विवेक मिश्रा और देवेन्द्र शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है।
एफआईआर भी कराएंगे
मारपीट में बुरी तरह से घायल हुए भाजपा के दीनदयाल मंडल उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने शनिवार सुबह एफआईआर से इंकार किया था। हालांकि शाम को पहुंचकर अमहिया थाना प्रभारी के सामने एफआईआर कराने की बात कही है। रविवार को एफआईआर कराने की तैयारी है। फिलहाल यह मामला यहीं पर नहीं रुकने वाला है
लोकायुक्त ने सीएमओ को पकड़ा था
जिन सीएमओ डॉ अलख प्रकाश के सामने यह सारी घटनाएं और मारपीट हुई वह कुछ महीने पहले ही पीएम रिपोर्ट के नाम पर रिश्वत लेते धरे गए थे। निजी क्लीनिक में अपने कर्मचारी से पीडि़त से रुपए की मांग किए थे। लोकायुक्त रीवा ने इन्हें ट्रेप किया था। हालांकि कई महीने गुजर गए, लेकिन इनका निलंबन नहीं हुआ। लोकायुक्त पुलिस संभागायुक्त को पत्र लिखने की जगह पीएस भोपाल को लिख बैठी। इसी वजह से मामला लटका हुआ है..
8 लोगों ने मिलकर पीटा
वीडियो में पीडि़त पक्ष से सिर्फ दो लोग ही थे। वहीं इन पर हमला करने वालों की लंबी लिस्ट थी। करीब 8 सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी इन्हें पीटने में लगे थे। कुछ सुरक्षाकर्मी और इंचार्ज भी थे। सभी ने हाथ साफ किया लेकिन कार्रवाई की गाज सिर्फ दो पर ही गिरी। मारपीट करने वालों में कई सुरक्षाकर्मी का ड्रेस पहले हुए थे। कई बिना डे्रस में यानि सिविल ड्रेस में थे
मैहर विधायक के समर्थकों ने पीटा था
संजय गांधी अस्पताल में दो दिन पहले बुधवार- गुरुवार की रात को भाजपा के ही मैहर विधायक के रिश्तेदार और समर्थकों ने हंगामा किया था। सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टरों की जमकर पिटाई की थी। तब प्रबंधन लाचार नजर आया था। उनके खिलाफ कुछ नहीं कर पाया था। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार की रात को रीवा के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कमजोर पड़ गए और उन्हें बुरी तरह पीटा गया।
एसजीएमएच में बढ़ते मारपीट के मामलों को ध्यान में रखते हुए अब अस्पताल प्रबंधन नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। 9 बजे के बाद अस्पताल आने वाले मरीजों के अंटेंडरों और मरीजों के सांसों की जांच होगी। ब्रीथ एनालाइजर मशीन खरीदने की तैयारी है। सभी गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ब्रीथ एनालाइजर मशीन के साथ दिखेंगे। शराब के नशे में मिलने वालों को पुलिस के हवाले किया जाएगा
जांच कमेटी की गई गठित
हमेशा की तरह इस मर्तबा भी जांच कमेटी गठित कर दी गई है। प्रथम दृष्टया मामले को देखते हुए प्रबंधन ने दो सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं अन्य पर कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। जांच कमेटी बना दी गई है।
वीडियो देखने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ कि गार्ड ने गलती की है। किसी को मारना नहीं चाहिए। मामले की जांच के कमेटी बैठा दिए हैं। अभी दो लोगों को सस्पेंड किए हैं। जांच में और लोगों के नाम आएंगे तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी। बढ़ते विवाद को देखते हुए अब यह तय किया गया है कि 9 बजे के बाद जो आएगा उसका ब्रीथ एनालाइज करेंगे। जो शराब पिए मिलेंगे उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
डॉ अवतार सिंह , अधीक्षक
संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय, रीवा
————
रात वाली कार्रवाई में कॉलेज प्रशासन ने दो गार्ड को सस्पेंड कर दिया है। फरियादी ने लिखित में कहा था कि कार्रवाई नहीं चाहते। सुरक्षाकर्मियों को वहां से हटवाने की मांग थी। अभी शाम को फिर आकर एफआईआर कराने की मांग किए हैं। सुबह आकर एफआईआर की बात कही है। पीडि़त नीरज मिश्रा हैं।
दीपक तिवारी
थाना प्रभारी, अमहिया रीवा
———