रीवा। नगर निगम की लेखा समिति का चुनाव सोमवारक को नवीन परिषद् कार्यालय में संपन्न हुआ। चुनाव में निगम में भाजपा की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र सिंह पटेल को खड़ा किया गया। वहीं कांग्रेस की तरह से सूफ़िया बेगम सहित अन्य रहें।
चूंकि नगर निगम की परिषद् में भाजपा का कब्जा है, इसलिए बहुमत के आधार पर भाजपा के वीरेंद्र सिंह पटेल को अध्यक्ष चुना गया हैं. सात सदस्यीय समिति में इसके अलावा नगर निगम की लेखा समिति में सदस्य के रूप में कांग्रेस के गंगा यादव, रफीकुन सहनाज अंसारी, सूफ़िया बेगम वही भाजपा से संजय खान, पूजा प्रमोद सिंह, विमला सिंह सदस्य शामिल की गईं.
लेखा समिति नगर निगम के लेखा-जोखा सहित अन्य पर निगरानी करेगी। बता दें कि निगम में महापौर की कुर्सी जाने के बाद अपना दबदबा बनाए रखने ज्यादा से ज्यादा पदो पर भाजपा अपना कब्जा करना चाहती है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, बीते कार्यकाल में लेखा समिति बनाने को ही भाजपा तैयार नहीं हो रही थी, लगातार मांग के बाद पांचवी परिषद् के अंतिम डेढ़ साल के बचे कार्यकाल में लेखा समिति का गठन किया गया था।
००००००००००
इधर परिसद में हंगामा…
बता दें कि परिषद् की मीटिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनट में स्थगित कर दी गई. मीटिंग के शुरू होते ही भाजपा पार्षद विरोध करने लगे इसी को लेके बैठक स्थगत कर दी गई.बता दें कि विरोध ऐसा रहा कि भाजपा के समीर शुक्ला जो कि वार्ड 19 के पार्षद हैं उनके द्वारा अध्यक्ष के मीटिंग स्थगित करते ही मुर्दाबाद के नारे लगा दिए गए. जो चर्चा का विषय रहा. हालांकि भाजपाई बाद में सफाई देते रहें कि मीटिंग स्थगित को लेके नहीं बल्कि व्यवस्था को लेके पार्षद ने नारा लगाया हैं.