सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले सांसद जनार्दन मिश्रा को भी गुस्सा आता है और यह गुस्सा इतना खतरनाक है कि अब इससे राजधानी तक हड़कम्प मचा हुआ है।अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी बात हो गई तो हम आपको बता दें कि बीते दिनों रेलवे की एक बैठक थी, जबलपुर के विजन महल में महाप्रबंधक के साथ हुई इस बैठक में रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए थे और रेलवे संबंधित समस्याओ व अन्य बिन्दुओ पर अपने विचार दिए और पक्ष रखा था लेकिन बैठक के बाद सांसद के प्रोटोकाल का पालन नही हुआ तो सांसद नाराज हो गए और ऑटो से रीवा निकल पड़े।
जानिए क्या है मामला…
सूत्रों के अनुसार हुआ यह की महाप्रबंधक के साथ हुई विजन महल की बैठक के बाद सभी पहुंचे सांसदों के लिए वापस के लिए वाहन आया हुआ था लेकिन रीवा सांसद के लिए नही आया था , बस इसी बात पर रीवा सांसद नाराज हो गए। और बिना कुछ बोले ऑटो से निकल पड़े और रीवा वापस आने लगे। सूत्रोंकी मबे तो सांसद काफी गुस्से में थे।
सीहोरा तक आये अफसर
बता दें कि जब इस बात की जानकारी महाप्रबंधक को हुई उन्होंने दो अधिकारियों को भेज दिया वह अधिकारी सांसद को मनाने के लिए सीहोरा तक आये लेकिन सांसद की नाराजगी कम नही हुई और वह नही माने। प्रोटोकाल के पालन न होने को लेके जिम्मेदार अधिजारियो से जबाब रेलवे प्रबंधन ने मांगा है कि इतनी बड़ी चूक हुई कैसे।
मचा हड़कंप
चर्चा तो यह भी है कि सांसद की नाराजगी मैन मनोव्वल से खत्म नही हुई उन्होंने मामले की शिकायत आगे वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी है। इससे पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वही सभी सांसद के लिए वाहन एना मात्र एके रीवा सांसद के लिए वाहन न आना समझ के परे हैं।